गणेश चतुर्थी पर इस विधि से घर में बनाएं मिट्‌टी के गणेश और करें पूजा, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

Published : Aug 20, 2020, 04:06 PM IST
गणेश चतुर्थी पर इस विधि से घर में बनाएं मिट्‌टी के गणेश और करें पूजा, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

सार

इस बार 22 अगस्त, शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन घर-घर में प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाएगी। इस दिन अगर मिट्टी के गणेश का एक आसान उपाय किया जाए तो आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, इस दिन अगर मिट्टी के गणेश का एक आसान उपाय किया जाए तो आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है। गणेश विसर्जन के साथ ही आपकी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।

इस विधि से करें मिट्टी के गणेश की पूजा
- गणेश चतुर्थी की सुबह स्नान आदि करने के बाद नदी की साफ मिट्टी लाएं और किसी छोटी बालिका से उस मिट्टी को गुंथवा लें।
- इसके बाद स्वयं उस मिट्टी से गणेशजी की मूर्ति बनाएं और उस पर शुद्ध घी एवं सिंदूर से चोला चढ़ा दें व जनेऊ भी धारण करवाएं।
- मूर्ति के सामने प्रार्थना करें कि- हे श्रीगणेश। आप इस मूर्ति में स्थापित हों। मूर्ति को धूप-दीप दिखाएं व पांच लाल रंग के फूल अर्पित करें।
- इसके बाद पांच लड्डुओं का भोग लगाएं। गणेश उत्सव के दौरान रोज सुबह-शाम इस मिट्टी की प्रतिमा की पूजा पूरी श्रद्धा से करें।
- अनंत चतुर्दशी पर इस मूर्ति का विसर्जन नदी में कर दें। इस उपाय से श्रीगणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: किसे मिलेगी मनचाही जॉब-कौन शुरू करेगा नया बिजनेस?
Aaj Ka Rashifal 9 December 2025: कौन जाएगा विदेश-बिजनेस में कौन करेगा बड़ी डील? जानें राशिफल से