14 मार्च को सूर्य बदलेगा राशि, किन राशियों पर होगा इसका शुभ और अशुभ प्रभाव ?

Published : Mar 14, 2020, 10:52 AM IST
14 मार्च को सूर्य बदलेगा राशि, किन राशियों पर होगा इसका शुभ और अशुभ प्रभाव ?

सार

14 मार्च, शनिवार को सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि में चला जाएगा। सूर्य के मीन राशि में आने से खरमास मास शुरू हो जाएगा।

उज्जैन. काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्रा के अनुसार सूर्य जब बृहस्पति की राशि मीन या धनु में प्रवेश करता है, तब खरमास शुरू हो जाता है। इस माह में सभी तरह के मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं। सूर्य के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर सीधा असर पड़ेगा। जानिए सूर्य किन राशियों के लिए शुभ रहेगा और किन राशियों पर इसका अशुभ असर-

5 राशियों के लिए शुभ है सूर्य का राशि परिवर्तन
मीन राशि का सूर्य वृष, मिथुन, कर्क, कन्या और मकर राशि के लोगों के लिए लाभदायक रहेगा। इन लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और हर काम में सफलता हासिल करेंगे। घर-परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। वैवाहिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी।

4 राशियों के लिए ठीक नहीं रहेगा सूर्य
मेष, सिंह, कुंभ और मीन राशि के लोगों के लिए सूर्य की स्थिति परेशानियां बढ़ा सकती हैं। किसी भी काम में कड़ी मेहनत करना होगी, लेकिन आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल पाएगी। मानसिक तनाव बना रहेगा और इस वजह से एकाग्रता नहीं बन पाएगी। हानि से बचने के लिए विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें। सावधान रहें।

3 राशियों के लिए सामान्य रहेगा समय
तुला, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों के लिए मीन राशि का सूर्य सामान्य फल देने वाला रहेगा। सूर्य की वजह से कोई बड़ा परिवर्तन इन लोगों के जीवन में नहीं होगा। जितना काम करेंगे, उतना लाभ प्राप्त कर पाएंगे। लापरवाही न करें, वरना हानि हो सकती है।
 

PREV

Recommended Stories

Shukra Gochar 2025: शुक्र देगा 5 राशि वालों को झटका, फूटेगी किस्मत-होगी धन हानि
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: कौन जाएगा तीर्थ यात्रा पर-किसकी जेब में आएगा पैसा? पढ़ें राशिफल