
उज्जैन. हथेली के कुछ निशान आसानी से दिख जाते हैं तो कुछ को निशान बहुत ही छोटे होते हैं, जो सीधे तौर पर दिखाई नहीं देते। इसी तरह कुछ लोगों की हथेली पर क्रॉस का चिह्न बना हुआ दिखाई देता है। यह चिह्न आपके जीवन के बारें में बहुत कुछ कहता है। वैसे तो हथेली पर क्रॉस का चिह्न बनना ज्यादातर शुभ फल नहीं देता है, लेकिन कई बार स्थिति थोड़ी अलग होती है। आगे जानिए हथेली पर क्रॉस का चिह्न हो तो क्या फल मिलता है…
गुरु पर्वत पर क्रॉस का चिह्न
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर गुरू पर्वत ( ये स्थान इंडेक्स फिंगर यानी तर्जनी उंगली के नीचे होता है) पर क्रॉस का चिह्न हो तो ऐसा व्यक्ति किस्मत वाला होता है। ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत खुशहाल रहता है और इन्हें समझदार जीवनसाथी मिलता है। ससुराल पक्ष से इन्हें आर्थिक सहायता भी मिलती है। इनकी लव लाइफ खुशहाल रहती है। ऐसे लोग बहुत कम उम्र में ही प्रेम प्रसंग में पड़ जाते हैं।
हृदय रेखा पर क्रॉस का चिह्न
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के हाथ में क्रॉस का निशान हृदय रेखा के ऊपर हो यानि हृदय रेखा को काटता हो तो ऐसे लोगों को अपने जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को कई गंभीर बीमारियां हो जाती हैं और इसी वजह से इन्हें आर्थिक तंगी का सामन भी करना पड़ता है। हृदय रेखा पर क्रॉस का चिह्न का असर निगेटिव होता है। ऐसे लोगों की उम्र भी ज्यादा नहीं होती। इनका पारिवारिक जीवन में दुखी ही रहता है।
सूर्य पर्वत पर क्रॉस का चिह्न
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के हाथ में यदि सूर्य पर्वत पर क्रॉस का निशान बना हुआ है तो ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में अत्यधिक धन हानि का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को अक्सर किसी न किसी वजह से अपमानित भी होना पड़ता है। इनके पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं होते। ये जितनी मेहनत करते हैं उतना फल इन्हें नहीं मिल पाता।
ये भी पढ़ें-
किस्मत के धनी होते हैं वे लोग जिनके हाथों में होती हैं 6 उंगली, ये हर काम करते हैं अलग तरीके से
यात्रा पर जाते समय दिख जाए इन 4 से कोई भी 1 व्यक्ति तो इसे मानना चाहिए शुभ शकुन
ये हैं महिलाओं के स्वभाव से जुड़ी 5 बुरी आदतें, जानिए इनके बारे में
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।