जिंदादिल और सोशल वर्कर होते हैं इस दिन जन्में लोग, साइंस और टेक्नीकल फील्ड में बनाते हैं करियर

हर व्यक्ति अपना भविष्य जानने के लिए आतुर रहता है। हमारे देश में कई ऐसी विधाएं हैं जो व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में काफी कुछ बता देती है। ऐसी ही एक विधा है ज्योतिष। इससे आप किसी भी व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं।

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,  जन्म कुंडली के माध्यम से व्यक्ति से जुड़ी हर बात का आंकलन आसानी से किया जा सकता है। कुंडली बनाने के लिए व्यक्ति की जन्म तारीख, समय और स्थान का होना बहुत आवश्यक है। ज्योतिषियों के अनुसार, किसी व्यक्ति का जन्म जिस वार को होता है, उस वार के कारक ग्रह का उसके स्वभाव और भविष्य पर गहरा प्रभाव होता है। जिन लोगों का जन्म शनिवार को होता है, उन पर शनि ग्रह का प्रभाव अधिक होता है। जानिए कैसा होता है शनिवार को जन्म लेने वाले लोगों का नेचर, आदत और भविष्य…

कंजूस लेकिन बात की पक्के होते हैं
ज्योतिषियों के अनुसार, शनिवार को जन्म लेने वाले लोग कंजूस प्रवृत्ति के होते हैं, लेकिन जब ये किसी से कोई वादा कर देते हैं तो उसे पूरा जरूर करते हैं। इनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। कभी इनके पास अथाह धन-दौलत होती है तो कभी ये एकदम सड़क पर आ जाते हैं। लेकिन जीवन में अंत में इनकी संघर्षशीलता की ही विजय होती है। ये सामान्य कद काठी के होते हैं। ये अपनी मेहनत और लगन से पूर्ण शिक्षा प्राप्त करते हैं।

हंसमुख स्वभाव के धनी होते हैं
शनिवार को जन्म लेने वाले लोग हंसमुख स्वभाव के होते हैं। जीवन में कितने ही कष्ट क्यों न हों, लेकिन इनके चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहती है। लेकिन अगर इन्हें गुस्सा आ जाए तो आसानी से शांत नहीं होता। योग्य होते हुए भी कई बार इन्हें उचित मान-सम्मान नहीं मिल पाता। ये एकांतप्रिय, प्रकृतिप्रेमी, समाज सुधारक, दूसरों के लिये अवाज उठाने वाले होते हैं। कई बार परिस्थितियों के कारण ये गलत काम भी करने लगते हैं, लेकिन किसी का नुकसान करने से फिर भी डरते हैं।

Latest Videos

इन क्षेत्रों में बनाते हैं करियर
ये लोग जिस भी फील्ड में काम करते हैं, उसमें महारथ हासिल कर लेते हैं। वैसे ये लोग साइंस, टेक्निकल, एग्रीकल्चर, वाहन सम्बन्धी, भूगोलविद, पुरातत्व के जानकार, जज, आईटी फील्ड, जासूस या गुप्त विभाग, पत्थर-लकड़ी से सम्बंधित कामों में सफलता प्राप्त करते हैं। अपने जीवन काल में कई बार इन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है जैसे हड्डी रोग, गठिया, पथरी, जोडों का दर्द, कान से जुड़े रोग आदि रोग इन्हें परेशान करते हैं।

ये भी पढ़ें-

डेशिंग पर्सनालिटी के मालिक होते हैं इस दिन जन्में लोग, ग्लैमर वर्ल्ड में बनाते हैं अपनी अलग पहचान


शार्प माइंडेड होते हैं इस दिन जन्में लोग, वकील या जज बनने के होते हैं बड़े संयोग

अपने हंसमुख स्वभाव से सबके फेवरेट बन जाते हैं बुधवार को जन्में लोग, इनके कई प्रेम संबंध होते हैं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts