हथेली में एक से ज्यादा होती हैं राहु रेखा, इसे देखकर जान सकते हैं किस उम्र में आप पर आएगी मुसीबत

हस्तरेखा शास्त्र में कुछ रेखाओं को बहुत अशुभ माना जाता है। इन्हीं में से होती है राहु रेखाएं। माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति के हाथ में ये रेखाएं ज्यादा हो तो व्यक्ति को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उज्जैन. हस्तरेखा शास्त्र में कुछ रेखाओं को बहुत अशुभ माना जाता है। इन्हीं में से होती है राहु रेखाएं। माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति के हाथ में ये रेखाएं ज्यादा हो तो व्यक्ति को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आगे जानिए कौन-सी होती हैं राहु की रेखाएं और ये किस तरह से व्यक्ति के जीवन में प्रभाव डालती हैं… 

1. हथेली में अंगूठे के पास मंगल क्षेत्र से निकलने वाली रेखाओं को राहु रेखाएं कहा जाता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में इनका बुरा प्रभाव तभी होता है जब ये जीवन रेखा को काटते हुए आगे बढ़ती हैं। यदि ये जीवन रेखा को काटते हुए आगे नहीं बढ़ती है तो इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
2. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार राहु रेखाओं की सख्यां जितनी ज्यादा होती है व्यक्ति के जीवन में उतने ही अधिक कष्ट आते हैं। राहु की रेखाओं के कारण दैहिक, आर्थिक अथवा सामाजिक तीनों तरह का कष्ट झेलना पड़ सकता है।
3. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में राहु रेखा मंगल क्षेत्र से निकलकर सूर्य रेखा को काटती है तो इससे व्यक्ति के मान-सम्मान की क्षति हो सकती है। सामाजिक व्यक्ति को अपयश का सामना करना पड़ता है। 
4. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में राहु रेखा हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा को काटती है तो व्यक्ति को भारी दैहिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।
5. इसके कारण व्यक्ति को शारीरिक या मानसिक रूप से गहरा आघात लग सकता है। यदि ये रखाएं पतली होती हैं तो यह प्रभाव ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है।
6. जब किसी व्यक्ति के हाथ में राहु रेखाएं जीवन रेखा के साथ भाग्य रेखा को भी काटती है तब व्यक्ति के आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
7. हाथ में राहु रेखा को देखकर यह जानकारी भी दी जा सकती है कि व्यक्ति को किस आयु में कष्ट का सामना करना पड़ेगा।
8. किसी व्यक्ति के हाथ में राहु रेखा जितनी देरी से जीवन रेखा को काटती है उतनी अधिक आयु में व्यक्ति को कष्टों का सामना करना पड़ता है।

Latest Videos

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

हथेली की ये 6 रेखाएं, चिह्न और पर्वत बना सकते हैं आपको किस्मत वाला और धनवान

जिनकी हथेली में होता है इन 5 में से कोई भी 1 शुभ योग, वो होता है किस्मत वाला

हथेली के निशान और अंगुली की बनावट से भी जान सकते हैं किसी के भी भविष्य और स्वभाव से जुड़ी खास बातें

हथेली में हो सकते हैं एक से ज्यादा त्रिभुज के निशान, सभी से जुड़े होते हैं खास संकेत

हथेली पर दबा हो मंगल पर्वत का स्थान तो मिलने लगते हैं अशुभ फल, जानिए खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News