Sawan 2022: शिव पूजा में की गई ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, महादेव को ये चीजें भूलकर भी न चढ़ाएं

हिंदू पंचांग का पांचवां महीना सावन (Sawan 2022) 14 जुलाई, गुरुवार से शुरू होने वाला है, जो 11 अगस्त तक रहेगा। धर्म ग्रंथों में इस महीने का विशेष महत्व माना गया है क्योंकि ये भगवान शिव को समर्पित है। इस महीने में शिवजी की पूजा विशेष रूप से की जाती है।

Manish Meharele | Published : Jul 13, 2022 5:23 AM IST

उज्जैन. इस बार सावन मास 14 जुलाई से 11 अगस्त तक रहेगा। मान्यता है कि इस पूरे महीने में जो भी व्यक्ति भगवान शिव की पूजा पूरी श्रृद्धा से करता है उसकी हर कामना पूरी हो जाती है। इसलिए इस महीने में शिव मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती है। वैसे तो शिवजी सिर्फ एक लोटा जल चढ़ाने से भी प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन फिर भी कुछ चीजें उन्हें विशेष रूप से चढ़ाई जाती हैं। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो शिव पूजा में वर्जित हैं यानी इन्हें शिवजी को नहीं चढ़ाना चाहिए। आज हम आपको शिव पूजा के कुछ नियमों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

शिवजी को न चढ़ाएं हल्दी-सिंदूर और मेहंदी
धर्म ग्रंथों के अनुसार, शिवजी की पूजा में कभी हल्दी-सिंदूर और मेहंदी का उपयोग नही करना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि ये चीजें स्त्रियोचित हैं यानी स्त्रियों के श्रृंगार में काम आने वाली हैं, जबकि शिवजी पौरुषत्व का प्रतीक हैं। हल्दी- सिंदूर और मेहंदी का उपयोग देवी पूजा में किया जाना श्रेष्ठ रहता है लेकिन शिवजी की पूजा में इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।

शंख से जल न चढ़ाएं 
शिवजी का अभिषेक किसी बर्तन में जल लेकर करना श्रेष्ठ रहता है लेकिन शंख में जल भरकर शिवजी का अभिषेक भूलकर भी नहीं करना चाहिए क्योंकि शास्त्रों में इसकी मनाही है। इसका कारण है कि भगवान शिव ने शंखचूड़ नामक असुर का वध किया था, उसी की हडि्डयों से शंख का निर्माण हुआ। इसलिए भगवान शिव की पूजा में शंख का उपयोग वर्जित माना गया है।

Latest Videos

न चढ़ाएं केतकी का फूल
शिवजी की पूजा में सभी फूल चढ़ाए जा सकते हैं, लेकिन केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता क्योंकि जब महादेव ने भगवान विष्णु और ब्रह्मदेव की परीक्षा ली थी तो केतकी के पुष्प ने शिवजी से ब्रह्मदेव के पक्ष में झूठ बोला था। तभी से केतकी की फूल शिवजी की पूजा में वर्जित माना गया है।

इन बातों का भी रखें ध्यान
1.
ग्रंथों के अनुसार, कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जलाधारी को लांघा नहीं जाता। 
2. शिवलिंग की पूजा जलधारी के सामने से नहीं करनी चाहिए। शिवलिंग पर तांबे के बर्तन से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए।
3. इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग की पूजा करते समय मुंह दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए।


ये भी पढ़ें-

Sawan 2022: सावन में 2 बड़े ग्रह अपनी ही राशि में रहेंगे वक्री, इन कारणों से भी इस बार खास रहेगा ये महीना

Sawan 2022: 29 दिन के सावन में पा सकते हैं जीवन भर की खुशियां, शिव पूजा में जरूर चढ़ाएं ये 5 चीजें

Sawan 2022: जानिए सावन के सोमवार और मंगला गौरी व्रत की पूरी जानकारी, कब मनाएंगे रक्षाबंधन?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया