सावन स्पेशल: चमत्कारी है ये शिव यंत्र, इससे जान सकते हैं आप अपने प्रश्नों के उत्तर

इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है। धर्म ग्रंथों के अनुसार ये महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव की भक्ति करने से समस्याओं का समाधान हो जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2020 1:43 AM IST

उज्जैन. सावन के इस पवित्र महीने में हम आपके लिए लाएं हैं शिव यंत्र। यदि आप भी किसी समस्या को लेकर परेशान हैं तो इस शिव यंत्र के माध्यम से आप अपने प्रश्नों का उत्तर आसानी से जान सकते हैं। इसकी उपयोग विधि इस प्रकार है-

उपयोग विधि
यहां दिए शिव यंत्र के फोटो को ध्यान से देखिए, फोटो में 1 से 7 तक अंक दिए गए हैं। अब आंख बंद करके पूरी आस्था और भक्ति के साथ शिवजी का ध्यान करें और मन ही मन ऊं नम: शिवाय: मंत्र का जाप करें। ध्यान करते समय माउस के कर्सर को शिव यंत्र पर घुमाएं। कुछ देर बाद कर्सर रोक लें। अब देखिए कर्सर किस अंक पर है? उस अंक से संबंधित फलादेश नीचे दिए गए हैं। यही आपके प्रश्न का उत्तर है।

1. काम में आलस न करें। अपना काम ईमानदारी से करें। 6 माह में आपको सफलता मिल सकती है। अच्छा समय शुरू होने का संकेत है।
उपाय- हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

2. अपने काम के संबंध में किसी विशेषज्ञ से सलाह लें। आपने जिस काम से संबंधित प्रश्न पूछा है, उसमें आपको हानि हो सकती है।
उपाय- हर सोमवार शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं।

3. अभी परिस्थितियां आपके पक्ष में नहीं बन रही हैं। कुछ समय प्रतीक्षा करें। समय अनुकूल होने में थोड़ा वक्त लगेगा।
उपाय- ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।

4. आपके जिस काम के संबंध में प्रश्न पूछा है, उसमें सफलता मिल सकती है। जल्दबाजी न करें। अन्य लोगों की भी राय लें।
उपाय- जरूरतमंद लोगों को अपनी इच्छा अनुसार दान दें।

5.आपके नजदीकी रिश्तेदार या दोस्तों के सहयोग से आपका काम पूरा हो सकता है। धन लाभ के योग भी बन रहे हैं।
उपाय- हर मंगलवार और शनिवार हनुमानजी के दर्शन करें।

6. अभी संघर्ष के दिन हैं। समस्याओं के निदान के लिए करीब 2 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। धार्मिक काम करते रहें।
उपाय- हर बुधवार भगवान श्रीगणेश की पूजा करें।

7. आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है। आपके मन में जो परेशानी है, उसका अंत भी जल्दी ही होगा। जरूरतमंदों की मदद करते रहें।
उपाय- हर सोमवार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
 

Share this article
click me!