22 मई को शनि जयंती है। ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्यायाधीश कहा गया है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, जिस पर शनि की टेढ़ी नजर पड़ जाए, उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं।
उज्जैन. 22 मई को शनि जयंती है। ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्यायाधीश कहा गया है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, जिस पर शनि की टेढ़ी नजर पड़ जाए, उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि शनि की नजर को अशुभ क्यों माना जाता है...
इसलिए है शनि की नजर अशुभ
किन कारणों के चलते किसी पर पड़ती है शनि की अशुभ नजर
क्या होता है जब किसी पर पड़ती है शनि की टेढ़ी नजर
1. पैरों से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है।
2. कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जो आपसे आपकी क्षमता से अधिक काम करवाता है और आपको उस काम का श्रेय भी नहीं मिलता।
3. लगातार पैसों का नुकसान होता रहता है।
4. आपके घर के पालतू काले जानवर (जैसे- काला कुत्ता या भैंस) की मृत्यु हो सकती है।
5. बनते काम बिगड़ सकते हैं। बहुत मेहनत करने के बाद भी उसका थोड़ा ही फल मिलता है।
6. कोई झूठा आरोप लग सकता है, कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
7. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
8. कोई महंगी चीज खो सकती है या चोरी हो सकती है।