शनि के राशि बदलने से इन 4 राशि वालों के शुरू होंगे बुरे दिन, क्या आप पर भी होगा साढ़ेसाती और ढय्या का असर?

शनि ग्रह 12 जुलाई को वक्री चाल यानी टेढ़ी चाल चलते हुए मकर राशि में प्रवेश (Shani rashi parivartan 2022) करेगा। शनि के इस राशि परिवर्तन का असर सभी लोगों पर दिखाई देगा। किसी के लिए ये शुभ रहेगा तो किसी के लिए अशुभ। 

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मनुष्य जीवन को हर ग्रह प्रभावित करता है, लेकिन सबसे ज्यादा असर शनि ग्रह का होता है। ये ग्रह पिछले कुछ समय से लगातार अपनी चाल बदल रहा है। 29 अप्रैल को शनि ग्रह ने राशि बदलकर मकर से मीन में प्रवेश किया, इसके बाद ये ग्रह इसी राशि में रहते हुए वक्री हो गया। अब 12 जुलाई को शनि वक्री अवस्था में ही पुन: मकर राशि में प्रवेश करेगा। शनि के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशि वालों को राहत मिलेगी वहीं कुछ लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। 23 अक्टूबर तक तक शनि इस राशि में वक्री अवस्था में रहेगा, इसके बाद 7 जनवरी 2023 को पुन: कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। आगे जानिए शनि के इस राशि परिवर्तन से किन लोगों पर ढय्या और साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू होगा…

इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, 12 जुलाई को शनि के मकर राशि में आते ही मीन राशि वालों को ढय्या से राहत मिल जाएगी और धनु राशि वालों पर ढय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा। साढ़ेसाती का अंतिम चरण होने से धनु राशि वालों के लिए शनि का ये परिवर्तन शुभ रहेगा। इनके लिए आने वाला समय सुख-समृद्धि देने वाला रहेगा। इसके अलावा मकर और कुंभ राशि वालों पर भी शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव देखने को मिलेगा इन दोनों राशि के लोगों को इस समय सावधान रहना होगा। नौकरी, बिजनेस और सेहत को लेकर इन दोनों राशि वालों को सावधान रहना होगा।

इन राशियों पर रहेगी शनि की ढय्या
डॉ. मिश्र के अनुसार, इस समय शनि की ढय्या का प्रभाव कर्क और वृश्चिक राशि पर है। जब शनि मकर राशि में प्रवेश करेगा तो इन दोनों राशियों पर से ढय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा और मिथुन-तुला राशि वालों की ढय्या शुरू हो जाएगी। ज्योतिषियों के अनुसार, मिथुन राशि के लिए शनि आठवें भाव में रहेगा वहीं तुला पर भी शनि की दृष्टि बनी रहेगी, जिसके चलते इन दोनों राशि वालों को संभलकर रहा रहना होगा। इनकी मुश्किलें अचानक बढ़ सकती हैं। 

Latest Videos

इन राशियों पर भी होगा असर
शनि के राशि बदलने से और भी कई राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। 
मिथुन, कर्क, धनु, मकर, कुंभ, मीन, और तुला राशि वालों पर की लाइफ में शनि के कारण बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इनके अलावा अन्य 5 राशियां भी किसी न किसी तरह से शनिदेव के कारण प्रभावित होंगी। 

ये भी पढ़ें-

Shani Vakri 2022: 12 जुलाई को शनि करेगा मकर राशि में प्रवेश, 3 राशि वालों का आने वाला समय हो सकता है अच्छा


Budh Gochar July 2022: 16 जुलाई तक मिथुन राशि में बनेगा बुधादित्य योग, कैसा होगा आपकी राशि पर असर?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat