Shardiya Navratri 2022 Date: कब से शुरू होगा नवरात्रि पर्व, किस वाहन पर सवार होकर आएंगी देवी?

Shardiya Navratri 2022 Date: हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है। ये हिंदू वर्ष की तीसरी नवरात्रि होती है। शरद ऋतु में आने के कारण इसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। धर्म ग्रंथों मे इसका विशेष महत्व बताया गया है।
 

उज्जैन. इस बार शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022 Date) का पर्व 26 सितंबर, सोमवार से 4 अक्टूबर, मंगलवार तक मनाया जाएगा। ये हिंदू वर्ष की दूसरी प्रकट नवरात्रि होती है। धर्म ग्रंथों में इस नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है। इन 9 दिनों में रोज देवी के अलग रूप की पूजा की जाती है और गरबा नृत्य के माध्यम से देवी की आराधना की जाती है। साल में आने वाली चारों नवरात्रि में से इस नवरात्रि की रौनक सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। आगे जानिए इस नवरात्रि से जुड़ी खास बातें…

इस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा 
ज्योतिषियों के अनुसार, जिस वार से नवरात्रि का आरंभ होता है, उसी के अनुसार देवी का वाहन निश्चित होता है। इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरूआत सोमवार से हो रही है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, जब सोमवार से नवरात्रि शुरू होती है तो देवी का वाहन हाथी रहता है। देवी जब हाथी पर सवार होकर आती है तो पानी ज्यादा बरसता है। इसका अर्थ है लोगों के जीवन में खुशहाली बनी रहती है। देवी भागवत के अनुसार-

Latest Videos

शशिसूर्ये गजारूढ़ा शनिभौमे तुरंगमे।
गुरौ शुक्रे चदोलायां बुधे नौका प्रकीर्त्तिता

अर्थ: सोमवार व रविवार को प्रथम पूजा यानी कलश स्थापना होने पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं। शनिवार और मंगलवार को नवरात्रि शुरू होने पर माता का वाहन घोड़ा होता है। गुरुवार या शुक्रवार को नवरात्रि शुरू होने पर माता डोली में बैठकर आती हैं। बुधवार से नवरात्रि शुरू होने पर माता नाव पर सवार होकर आती हैं।

नवरात्रि की तिथियां और देवी 
-  शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 26 सितंबर, सोमवार को रहेगी। इस दिन घट स्थापना की जाएगी और मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी।
- नवरात्रि की द्वितिया तिथि 27 सितंबर 2022, मंगलवार को रहेगी, इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी।
- नवरात्रि की तृतीया तिथि 28 सितंबर, बुधवार को रहेगी। इस दिन देवी के तीसरे रूप मां चंद्रघण्टा की पूजा की जाएगी। 
- नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 29 सितंबर, गुरुवार को रहेगी। इस दिन मां कुष्माण्डा की पूजा की जाएगी।
- नवरात्रि की पंचमी तिथि 30 सितंबर, शुक्रवार को रहेगी। इस दिन मां स्कंदमाता पूजा की पूजा की जाएगी।
- नवरात्रि की षष्ठी तिथि 1 अक्टूबर, शनिवार को रहेगी। इस दिन मां कात्यायनी की  पूजा की जाएगी।
- नवरात्रि की सप्तमी तिथि 2 अक्टूबर, रविवार को रहेगी। इस दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाएगी।
- नवरात्रि की अष्टमी तिथि 3 अक्टूबर, सोमवार को रहेगी। इस दिन  मां महागौरी की पूजा की जाएगी।
- नवरात्रि की नवमी तिथि 4 अक्टूबर, मंगलवार को रहेगी। इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Hartalika Teej Vrat 2022: चाहती हैं हैंडसम और केयरिंग हसबैंड तो 30 अगस्त को करें ये 4 उपाय


Hartalika Teej 2022: 1 नहीं 3 शुभ योगों में किया जाएगा हरतालिका तीज व्रत, महिलाएं ध्यान रखें ये 5 बातें

Hartalika Teej 2022 Date: कब किया जाएगा हरतालिका तीज व्रत? नोट करें तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी