17 अप्रैल को उदय होगा शुक्र, शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जुलाई तक 37 शुभ मुहूर्त

17 अप्रैल, शनिवार को शुक्र ग्रह उदय हो जाएगा। इसके साथ ही मांगलिक और शुभ काम शुरू हो जाएंगे। ये ग्रह 16 फरवरी को मकर राशि में अस्त हुआ था, तभी से मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2021 3:16 AM IST

उज्जैन. 17 अप्रैल को शाम तकरीबन 7 बजे पश्चिम दिशा में शुक्र ग्रह के उदय होने के साथ शादियां, गृह प्रवेश और यज्ञोपवीत जैसे शुभ काम शुरू हो जाएंगे।

अप्रैल में शादियों के 8 मुहूर्त

पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार इस महीने शुक्र के उदय होने के बाद 22 तारीख को पहला विवाह मुहूर्त रहेगा। इसके बाद 24 से 30 अप्रैल तक यानी 7 दिनों तक लगातार शादियों का दौर रहेगा। इस तरह अप्रैल में मांगलिक कामों के लिए कुल 8 दिन रहेंगे। शुक्र उदय होने के साथ इस दौरान देवताओं के गुरु बृहस्पति भी शुभ स्थिति में रहेंगे।

20 जुलाई तक 37 मुहूर्त

शुक्र उदय होने के बाद 20 जुलाई तक 37 विवाह मुहूर्त रहेंगे। इनमें अप्रैल में 8 और मई में सबसे ज्यादा 15 दिन शादियां हो सकेंगी। जून में 9 और जुलाई में 5 दिन विवाह के मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद जुलाई में 20 तारीख को देवशयनी एकादशी से मांगलिक कामों के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे।

उदय होने से मिलने लगेंगे इसके शुभ प्रभाव

शुक्र ग्रह के अपनी ही राशि वृष में उदय होने से इसके शुभ फल मिलने लगेंगे। ये ग्रह वैवाहिक जीवन, सुख और भोग विलास का कारक है। इसके उदय होने के प्रभाव से दांपत्य सुख बढ़ेगा। कुछ लोगों की सेहत संबंधी परेशानी भी दूर हो जाएगी।

अप्रैल से जुलाई तक विवाह मुहूर्त

अप्रैल : 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30
मई : 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29 और 30
जून : 3, 4, 5. 16,19, 20, 22, 23 और 24
जुलाई : 1, 2, 7, 13 और 15

Share this article
click me!