26 दिसंबर को होगा साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण, किन लोगों को रहना होगा बचकर?

Published : Dec 23, 2019, 09:56 AM IST
26 दिसंबर को होगा साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण, किन लोगों को रहना होगा बचकर?

सार

26 दिसंबर, गुरुवार को 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण होगा। ये ग्रहण मूल नक्षत्र और धनु राशि में होगा। ग्रहण के समय सूर्य, बुध, गुरु, शनि, चंद्र और केतु धनु राशि में एक साथ रहेगे।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार केतु के स्वामित्व वाले नक्षत्र मूल में ग्रहण होगा और नवांश या मूल कुंडली में किसी प्रकार का अनिष्ट योग नहीं होने से प्रकृति को नुकसान की संभावना नहीं है।


किन लोगों पर होगा सबसे ज्यादा असर?
इस सूर्यग्रहण का सबसे ज्यादा नेगेटिव असर धनु राशि और मूल नक्षत्र वाले लोगों पर दिखाई देगा। इसके अलावा जिनका जन्म नक्षत्र ज्येष्ठा एवं पूर्वाषाढ़ा है, इन लोगों पर भी इसका नेगेटिव असर होगा। जिन लोगों की कुंडली में ग्रहण योग है, उन्हें भी इस दौरान बचकर रहना चाहिए।

ग्रहण के दौरान क्या करें-
1.
सूर्यग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें।
2. मन ही मन अपने ईष्टदेव (जिसे आप सबसे ज्यादा पूजते हैं) का ध्यान करें।
3. सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करें-
ऊं भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे।
धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।।
4. ग्रहण शुरू होने से पहले शिवलिंग पर सफेद चंदन चढ़ाएं और समाप्त होने के बाद साफ पानी से शिवलिंग का अभिषेक कर पूजा करें।
5. ग्रहण के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। इस उपाय से आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है-
ऊं हौं जूं सः ऊं भूर्भुवः स्वः ऊं त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्‍धनान् मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात् ऊं स्वः भुवः भूः ऊं सः जूं हौं ऊं
6. ग्रहण के दौरान अपने राशि स्वामी के मंत्रों का जाप करने से भी शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
7. धन लाभ के लिए राशि अनुसार लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें। इससे देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 8 December 2025: किसे मिलेगा किस्मत का साथ-कौन रहेगा खाली हाथ? जानें राशिफल से
Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल