2020 में होंगे 2 सूर्यग्रहण, भारत में सिर्फ 1 ही दिखाई देगा, इस साल नहीं होगा चंद्रग्रहण

कुछ ही दिनों में नया साल 2020 शुरू होने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी ग्रहण के योग बन रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2019 2:38 AM IST / Updated: Dec 30 2019, 12:23 PM IST

उज्जैन. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस साल 2 सूर्यग्रहण होंगे, जिनमें से एक भारत में दिखाई देगा दूसरा नही। इस साल की सबसे खास बात ये है कि 2020 में एक भी चंद्रग्रहण नहीं होगा।

पहला सूर्यग्रहण 21 जून को
- साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को आषाढ़ मास की अमावस्या पर होगा। ये ग्रहण भारत में खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा। भारत में ग्रहण का आरंभ 21 जून सुबह 10 बजकर 14 मिनिट से प्रारंभ होगा, जिसका मोक्ष दोपहर 1 बजकर 28 मिनिट पर होगा। भारत के अलावा ये ग्रहण विदेश के कुछ क्षेत्रों में भी दिखाई देगा। ग्रहण का सूतक 20 जून को 10 बजकर 14 मिनिट रात से शुरू होगा, जो ग्रहण के साथ ही समाप्त होगा।

Latest Videos

कैसा होगा राशियों पर असर?
मेष- सम्मान मिलेगा
वृष- हानि की संभावना है
मिथुन- चोंट लग सकती है
कर्क- दुर्घटना के योग हैं
सिंह- जीवनसाथी से सुख मिलेगा
कन्या- शुभ समाचार मिलेगा
तुला- विवाद हो सकता है
वृश्चिक- परेशानी हो सकती है
धनु- जीवनसाथी से कष्ट होगा
मकर- शुभ फल मिलेंगे
कुंभ- तनाव हो सकता है
मीन- धन हानि हो सकती है

दूसरा सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को
साल 2020 का दूसरा सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को अगहन मास की अमावस्या को होगा। ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसकी कोई मान्यता नहीं होगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away