7 संकेत बताते हैं आपका भविष्य, धनवान बनेंगे या रहेंगे गरीब

ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति की कुंडली देखकर ये मालूम हो सकता है कि वह कभी अमीर बनेगा या नहीं। ज्योतिष की मान्यता है कि कुंडली में कुछ विशेष योग होते हैं, जिनकी वजह से लोग अमीर या गरीब बनते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2019 9:53 AM IST

उज्जैन. ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति की कुंडली देखकर ये मालूम हो सकता है कि वह कभी अमीर बनेगा या नहीं। ज्योतिष की मान्यता है कि कुंडली में कुछ विशेष योग होते हैं, जिनकी वजह से लोग अमीर या गरीब बनते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही योग के बारे में बता रहे हैं जो आपको धनवान बना सकते हैं। 

कुंडली के दूसरे भाव में होता है धन का जिक्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का दूसरा घर या भाव धन का कारक होता है। व्यक्ति के पास कितनी स्थाई संपत्ति जैसे घर, भवन-भूमि होगी। इसके बारे में दूसरे कारक में बताया जाता हैं।   

Latest Videos

कुंडली के कुछ खास योग जो आपको बनाते हैं अमीर या गरीब 
1. कुंडली का दूसरा भाव ही धन के लिए उत्तरदायी होता है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति की कुंडली के दूसरे भाव में कोई शुभ ग्रह हो या शुभ ग्रहों की दृष्टि इस भाव पर हो तो उसे धन प्राप्त होता है।
2. कुंडली के दूसरे भाव में बुध ग्रह और चंद्रमा की दृष्टि शुभ नहीं मानी जाती। ऐसे व्यक्ति कड़ी मेहनत के बाद भी आसानी से अमीर नहीं बन पाते हैं।
3. कुंडली के दूसरे भाव में सिर्फ चंद्रमा का होना अशुभ नहीं माना जाता है। ऐसे लोग अपनी मेहनत से धनवान बनते हैं।
4. यदि द्वितीय भाव के चंद्र पर नीच के बुध की दृष्टि पड़ जाए तो उस व्यक्ति के परिवार का धन भी खत्म हो जाता है। अगर कुंडली में कोई शुभ योग न हो तो व्यक्ति पूरा जीवन गरीबी में ही जीता है।
5. यदि चंद्रमा अकेला हो और कोई भी ग्रह उससे द्वितीय या द्वादश न हो तो व्यक्ति आजीवन गरीब ही रहता है। ऐसे व्यक्ति को आजीवन अत्यधिक परिश्रम करना होता है, लेकिन वह अधिक पैसा नहीं कमा पाता।
6. जिस व्यक्ति के दूसरे भाव में किसी पाप ग्रह की दृष्टि पड़ रही हो वह व्यक्ति धनहीन होता है।
7. अगर किसी की कुंडली में सूर्य और बुध द्वितीय भाव में स्थित हों तो ऐसे व्यक्ति के पास पैसा नहीं टिकता है। व्यक्ति कितनी भी मेहनत कर ले, पैसा जमा नहीं कर पाता।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?