ये हैं कुंडली के 3 योग, इनमें से 2 बनाते हैं धनवान और तीसरे के कारण नहीं मिल पाता पैसा

सूर्य और चंद्र को छोडकर अन्य ग्रह दो-दो राशियों के स्वामी हैं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह एक साथ केंद्र और त्रिकोण का स्वामी हो जाए तो उसे योगकारक ग्रह कहते हैं। योगकारक ग्रह उत्तम फल देते हैं और कुंडली की संभावना को भी बढाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2019 3:46 AM IST

उज्जैन. उदाहरण के लिए कुंभ लग्न की कुंडली में शुक्र चतुर्थ भाव और नवम भाव का स्वामी रहेगा। चतुर्थ भाव केंद्र स्थान होता है और नवम त्रिकोण स्थान होता है। अत: शुक्र कुंडली में एक साथ केंद्र और त्रिकोण का स्वामी होने से योगकारक ग्रह बन जाएगा। अत: ऐसी कुंडली में यदि शुक्र पर कोई नकारात्मक प्रभाव न हो तो वह शुभ फल ही देगा।

राजयोग
यह कुंडली का सबसे महत्वपूर्ण योग है। यदि किसी कुंडली के केंद्र का स्वामी किसी त्रिकोण के स्वामी से संबंध बनाता है तो उसे राजयोग कहते हैं। राजयोग शब्द का प्रयोग ज्योतिष में कई अन्य योगों के लिए भी किया जाता है। अत: केंद्र-त्रिकोण स्वा‍मियों के संबंध को पारा‍शरीय राजयोग भी कहा जाता है। दो ग्रहों के बीच राजयोग के लिए ये संबंध देखे जाते हैं- युति, दृष्टि और परिवर्तन।
युति यानी दो ग्रह एक साथ एक भाव में हो। दृष्टि यानी एक ग्रह की किसी दूसरे ग्रह के देखना। परिवर्तन का मतलब है राशि परिवर्तन। उदाहरण के तौर पर सूर्य यदि चंद्र की राशि कर्क में हो और चंद्र सूर्य की राशि सिंह में हो तो इसे सूर्य और चंद्र के बीच परिवर्तन संबंध कहा जाएगा।

Latest Videos

धनयोग
कुंडली में एक, दो, पांच, नौ और ग्यारहवां भाव धनप्रदायक भाव है। यदि इनके स्वामियों में युति, दृष्टि या परिवर्तन संबंध बनता है तो इस संबंध को धनयोग कहा जाता है।

दरिद्र योग
यदि किसी भी ग्रह की युति, दृष्टि या राशि परिवर्तन, संबंध तीन, छ:, आठ या बारहवें भाव से होता है तो शुभ असर खत्म हो जाते हैं। यह दरिद्र योग कहलाता है। इसकी वजह से धन का सुख नहीं मिल पाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी ने ये क्या कर डाला-वीडियो वायरल
Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़