आपकी जन्म की तारीख से होता है भाग्योदय...जानें किसकी चमकने वाली है किस्मत

Published : Mar 21, 2020, 08:40 PM IST
आपकी जन्म की तारीख से होता है भाग्योदय...जानें किसकी चमकने वाली है किस्मत

सार

उज्जैन। न्यूमरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष से भी भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। अंक ज्योतिष के माध्यम से आप कई समस्याओं के समाधान जान सकते हैं, साथ ही ये भी जान सकते हैं कि आपकी भाग्योदय किस साल में होगा। ये सब जानने के लिए आपको अपनी जन्म तारीख पता होनी चाहिए

उज्जैन। न्यूमरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष से भी भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। अंक ज्योतिष के माध्यम से आप कई समस्याओं के समाधान जान सकते हैं, साथ ही ये भी जान सकते हैं कि आपकी भाग्योदय किस साल में होगा। ये सब जानने के लिए आपको अपनी जन्म तारीख पता होनी चाहिए, जिससे कि आपका मूलांक निकाला जा सके।
ऐसे जानें अपना मूलांक
यदि आपकी जन्म तारीख 1 से 9 के बीच है तो यही आपका मूलांक हुआ। और यदि आपकी जन्म तारीख 10 से 31 के बीच है तो इन दोनों अंकों का जोड़ आपका मूलांक होगा, जैसे- यदि आपकी जन्म तारीख 23 है तो आपका मूलांक हुआ 5।
1. मूलांक 1 वालों का भाग्यशाली वर्ष 22वां होता है। इसी साल इन्हें सफलता मिलने लगती है।
2. मूलांक 2 वालों के लिए 24वां साल शुभ फल व उन्नति देने वाला होता है।
3. मूलांक 3 वालों की किस्मत के सितारे 32वें साल में चमकते हैं।
4. मूलांक 4 वालों के लिए 36 व 42वां साल बहुत खास फल देने वाले होते हैं।
5. मूलांक 5 वालों के लिए 32वां साल अच्छा होता है। इसी समय इनकी किस्मत चमकती है।
6. मूलांक 6 वालों के लिए 25वां साल उन्नति व सफलता लेकर आता है।
7. मूलांक 7 वालों के लिए 38 व 44वां साल शुभ फल देने वाला होता है।
8. मूलांक 8 वालों की किस्मत 36 व 42वें साल में चमकती है। धन लाभ होता है।
9. मूलांक 9 वालों के लिए 28वां साल बहुत शुभ होता है, पैसा व नाम मिलता है।
 

PREV

Recommended Stories

Shukra Gochar 2025: शुक्र देगा 5 राशि वालों को झटका, फूटेगी किस्मत-होगी धन हानि
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: कौन जाएगा तीर्थ यात्रा पर-किसकी जेब में आएगा पैसा? पढ़ें राशिफल