केरल: लव जिहाद पर बोलकर सहयोगी पार्टी के नेता ने बढ़ाईं विजयन सरकार की मुश्किलें, बाद में वापस लिया बयान

केरल में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले यहां लव जिहाद को लेकर नई बहस छिड़ गई है। दरअसल, लव जिहाद से इनकार करने वाली एलडीएफ सरकार की सहयोगी पार्टी के नेता ने ही अब इस मुद्दे को उठाया है। इसके बाद यहां विवाद हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2021 8:09 AM IST

तिरुवनंतपुरम. केरल में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले यहां लव जिहाद को लेकर नई बहस छिड़ गई है। दरअसल, लव जिहाद से इनकार करने वाली एलडीएफ सरकार की सहयोगी पार्टी के नेता ने ही अब इस मुद्दे को उठाया है। इसके बाद यहां विवाद हो गया। 
 
दरअसल, एलडीएफ में घटक दल केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के. मणि ने कहा कि अगर केरल में लव जिहाद को लेकर चिंता है, तो इसकी जांच होनी चाहिए। हालांकि, लेफ्ट पार्टी के नेताओं के दबाव में मणि को अपना बयान वापस लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनका और लेफ्ट का एक ही स्टैंड है। 

क्या कहा था मणि ने?
मणि ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर ऐसा कोई मुद्दा सामने आता है तो उसकी जांच करनी चाहिए। उसका निदान करना चाहिए। फिर भी लोगों में इसे लेकर शंकाएं हैं तो उसका स्पष्टता से अध्ययन किया जाना चाहिए।

Latest Videos

मणि के बयान से लेफ्ट नेताओं ने काटा किनारा
वहीं, मणि के इस बयान को लेकर सीपीआई के नेता ककनम राजेंद्रन ने कहा कि एलडीएफ अपने घोषणापत्र में इस बारे में अपना स्टैंड साफ कर दिया है। मणि ने जो कहा वह उनकी निजी राय है। लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल सांप्रदायिक ताकतों ने किया है। वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री पी विजयन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। 

क्रिश्चियन समुदाय ने किया स्वागत
वहीं, मणि के इस बयान का केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल ने समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि केरल में लव जिहाद सच्चाई है। केसीबीसी के प्रवक्ता फादर जैकब पलाकप्पिलै ने कहा कि वह मुद्दे पर मणि के जवाब से खुश हैं और उन्होंने राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों से मामले पर अपना रुख बताने को कहा। 

क्या कहा भाजपा ने?
भाजपा के केरल प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि मणि के बयान से साबित हो गया है कि भाजपा जो मुद्दा उठा रही है, वह राज्य का प्रमुख मुद्दा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में सरकार बनने पर 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाने का वादा किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया