Kerala Election: मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने खोला था योजनाओं का पुलंदा, विपक्ष के नेता ने कर दी शिकायत

केरल विधानसभा चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल को अल्जामर रोग(भूलने की बीमारी) से पीड़ित बताने वाले विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने अब विजयन की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 4:36 AM IST / Updated: Mar 11 2021, 11:23 AM IST

तिरुवनंतपुरम, केरल. राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर पहुंच गई हैं। विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सीएम पिनाराई विजयन ने 4 मार्च और 6 मार्च को प्रेस से मुलाकात के दौरान नए कार्यक्रमों और नीतियों की घोषणा करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बता दें कि पिछले दिनों चेन्निथला ने विजयन और उनके मंत्रिमंडल को अल्जामर रोग(भूलने की बीमारी) से पीड़ित बताया था।

जानें तब क्या कहा था...

चुनाव तारीख
केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे सभी पांच राज्यों के साथ 2 मई को आएंगे।

Share this article
click me!