
तिरुवनन्तपुरम, केरल. इलेक्शन में सिर्फ हिंसा नहीं होती। इसमें मजेदार घटनाक्रम भी होते हैं। नेताओं के घोषणा पत्र में हैरान करने वाले वादे भी होते हैं। ऐसा ही एक घोषणा पत्र यहां कोंडोट्टी विधानसभा सीट से वाम मोर्चा के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कटूरपथी सुलेमान हाजी (Katurpathy Suleman Haji) ने जारी किया है। उन्होंने इलेक्शन जीतने पर स्थानीय फुटबॉल टीम को 2022 में कतर में होने वाले फुटबॉल के विश्वकप को दिखाने का वादा किया है। बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि वोटों की गिनती बाकी राज्यों-तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के चुनाव के साथ 2 मई को होगी।
फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का वादा..
ये भी किए वादे..
हाजी पर लग चुका है आरोप...
हाजी पर आरोप है कि उन्होंने अपने शपथ पत्र में दूसरी पत्नी की बात छुपाई। उनकी दूसरी पत्नी पाकिस्तानी हैं। हालांकि सुलेमान हाजी कहते हैं कि मुस्लिम लीग मुद्दे भटकाने के लिए उन पर व्यक्तिगत हमले कर रही है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.