पांच राज्यों के साथ केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यहां कई रैलियां करेंगे। बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे सभी पांच राज्यों के साथ 2 मई को आएंगे। चुनाव प्रचार से पहले राहुल गांधी कोच्चि में सेंट थेरेसा कॉलेज में स्टूडेंट्स से संवाद करने पहुंचे। यहां उन्होंने टीचर के साथ नारियल पानी का लुत्फ उठाया।
तिरुवनन्तपुरम, केरल. पांच राज्यों-केरल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 22 मार्च को केरल में कई रैलियां करेंगे। बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे सभी पांच राज्यों के साथ 2 मई को आएंगे। चुनाव प्रचार से पहले राहुल गांधी कोच्चि स्थित सेंट थेरेसा कॉलेज में स्टूडेंट्स से संवाद करने पहुंचे। यहां उन्होंने टीचर के साथ नारियल पानी का लुत्फ उठाया। राहुल गांधी चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद केरल का यह दूसरी बार दौरा है। इससे पहले वे 24 फरवरी को कोल्लम में मछुआरों के साथ समुद्र में डुबकी लगाते नजर आए थे। दरअसल, उनका मकसद मछुआरों के वोटबैंक को साधना है। बता दें कि केरल में कांग्रेस 91 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल ने कहा
भाजपा ने किया पलटवार
राहुल गांधी के केरल दौरे को भाजपा ने मनोरंजन बताया है। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राहुल गांधी केरल में सिर्फ मनोरंजन के लिए जाते हैं। वे समुद्र में कूदते हैं और चारों ओर तैरते हैं। उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता कि वायनाड में लोग पीड़ित हैं।
On the campaign trail:@RahulGandhi at St. Theresa College, Kerala. He will be interacting with the students shortly. #SwagathamRahulGandhi pic.twitter.com/Y3lpl3jfWo
LIVE: Shri @RahulGandhi interacts with students of St. Theresa College. #SwagathamRahulGandhi https://t.co/uAbybIgAtO