केरल में राहुल गांधी: वायनाड में भगवान विष्णु आगे मत्था टेकने के बाद किया रोड शो, बच्चों से खूब बातचीत की

Published : Apr 04, 2021, 09:28 AM ISTUpdated : Apr 04, 2021, 04:04 PM IST
केरल में राहुल गांधी:  वायनाड में भगवान विष्णु आगे मत्था टेकने के बाद किया रोड शो, बच्चों से खूब बातचीत की

सार

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत केरल में एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। यहां चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां आज दो रोड शो करने पहुंचे। इस दौरान उनका वही पुराना अंदाज देखने को मिला। वे लोगों से खूब बतियाते। बच्चों से भी मिले। बता दें कि पांचों राज्यों के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी केरल पर ही फोकस देखे गए।  

तिरुवनन्तपुरम, केरल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को यहां 2 रोड शो करने पहुंचे। इस दौरान उनका वही पुराना अंदाज देखने को मिला। वे लोगों से खूब बतियाते। बच्चों से भी मिले। बता दें कि पांचों राज्यों के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी केरल पर ही फोकस देखे गए। यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती बाकी राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी के चुनाव के बाद एक साथ 2 मई को होगी। बता दें कि पांचों राज्यों के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी केरल पर ही फोकस देखे गए। 

यह भी जानें

  • रैली से पहले राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड स्थित थिरुनेली मंदिर भी गए। यहां वे स्थानीय लोगों से मिले। राहुल गांधी रोड शो के दौरान बच्चों से भी बतियाये।
  • इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि UDF यहां कुछ क्रांतिकारी प्रस्ताव ला रही है। हम केरल के गरीबों के हाथों में सीधा पैसा देंगे। यह एक बहुत सरल आइडिया है। लेकिन ऐसा प्रयास देश के किसी भी राज्य में नहीं हुआ है।
  • राहुल गांधी ने प्रत्येक गरीब आदमी को न्यूनतम 6000 रुपए महीने देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी राज्य में केरल में ऐसा पहली बार हो रहा है। ये केरल से गरीबी खत्म करने के लिए एक कदम है। इसके बाद लाखों लोगों की जिंदगियां बदल जाएंगी। केरल में कोई भी आदमी ऐसा नहीं होगा, जिसकी सालाना आय 72 हजार रुपए से क कम हो।
    राहुल ने कहा कि आपने मुझे वायनाड के सांसद के तौर पर चुना, इसलिए मेरे लिए यह जरूरी है कि UDF की सरकार वायनाड को एक विजन दे। वायनाड को राहुल गांधी ने एक यूनिक जगह बताया। उन्होंने कहा कि वायनाड को वो चीज मिलनी चाहिए थी, जो नहीं मिली। यहां हेल्थकेयर और मेडिकल कॉलेज की तत्काल जरूरत है। आदमी औ जानवरों के बीच होने वाले संघर्ष को रोकने बफर जोन पर काम करने की जरूरत है।

 

Little girls hand the 'Kanikkonna' flower - the State flower of Kerala & symbol of Vishu festival - to Shri @RahulGandhi during the corner meeting at Vellamunda, Mananthavady.

May this upcoming Vishu bring peace & prosperity to the State.#UDFWillTransformKerala pic.twitter.com/cWfOAUtYxI

 

 

 

 

 

 

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह