केरल: अब राहुल गांधी ने भारतीय समाज को ठहराया दोषी, स्टूडेंट से बोले- यह हर दिन आपका अपमान करता है

केरल में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को केरल दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कोच्चि में एक कॉलेज में स्टूडेंट्स से संवाद किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने भारतीय समाज को ही दोषी ठहरा दिया।

तिरुअनंतपुरम. केरल में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को केरल दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कोच्चि में एक कॉलेज में स्टूडेंट्स से संवाद किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने भारतीय समाज को ही दोषी ठहरा दिया। 

राहुल गांधी कोच्चि में सेंट थेरेसा कॉलेज पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक छात्रा से संवाद के दौरान कहा कि भारत में समाज आपके साथ बहुत बुरा व्यवहार करता है, यह हर दिन आपका अपमान करता है, यह आपको वह नहीं करने देता जो आप चाहते हैं। 

Latest Videos

आपको परेशान करने वाली ताकतों को समझना होगा- राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि आपको इसके खिलाफ अंदर की शक्ति प्राप्त करनी है। इसके लिए, आपको परेशान करने वाली ताकतों को समझने की जरूरत है और फिर अपने आप को ठीक से स्थित करें। 
 

 

और क्या कहा राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने कहा, सशक्तिकरण अंदर से आता है। जब आप खुद पर विश्वास करते हैं तो आप सशक्त बनने लगते हैं। जब आप अपने आप पर विश्वास करते हैं, तो आप घमंडी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपको एक रहस्य बताऊंगा जो पुरुष आपको कभी नहीं बताएंगे, महिलाएं पुरुषों की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली होती हैं। 

 केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी और जीएसटी की वजह से भारतीय अर्थव्यस्था को बुरी तरह नुकसान हुआ। कोविड आने के बाद अर्थव्यवस्था धराशायी हो गई, सरकार के पास अब पैसा नहीं है। पेट्रोल और डीजल के जरिए सरकार चलाने के लिए वो जबरदस्ती आपकी जेब से पैसे ले रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi