केरल: अब राहुल गांधी ने भारतीय समाज को ठहराया दोषी, स्टूडेंट से बोले- यह हर दिन आपका अपमान करता है

केरल में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को केरल दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कोच्चि में एक कॉलेज में स्टूडेंट्स से संवाद किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने भारतीय समाज को ही दोषी ठहरा दिया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 2:56 PM IST

तिरुअनंतपुरम. केरल में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को केरल दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कोच्चि में एक कॉलेज में स्टूडेंट्स से संवाद किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने भारतीय समाज को ही दोषी ठहरा दिया। 

राहुल गांधी कोच्चि में सेंट थेरेसा कॉलेज पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक छात्रा से संवाद के दौरान कहा कि भारत में समाज आपके साथ बहुत बुरा व्यवहार करता है, यह हर दिन आपका अपमान करता है, यह आपको वह नहीं करने देता जो आप चाहते हैं। 

Latest Videos

आपको परेशान करने वाली ताकतों को समझना होगा- राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि आपको इसके खिलाफ अंदर की शक्ति प्राप्त करनी है। इसके लिए, आपको परेशान करने वाली ताकतों को समझने की जरूरत है और फिर अपने आप को ठीक से स्थित करें। 
 

 

और क्या कहा राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने कहा, सशक्तिकरण अंदर से आता है। जब आप खुद पर विश्वास करते हैं तो आप सशक्त बनने लगते हैं। जब आप अपने आप पर विश्वास करते हैं, तो आप घमंडी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपको एक रहस्य बताऊंगा जो पुरुष आपको कभी नहीं बताएंगे, महिलाएं पुरुषों की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली होती हैं। 

 केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी और जीएसटी की वजह से भारतीय अर्थव्यस्था को बुरी तरह नुकसान हुआ। कोविड आने के बाद अर्थव्यवस्था धराशायी हो गई, सरकार के पास अब पैसा नहीं है। पेट्रोल और डीजल के जरिए सरकार चलाने के लिए वो जबरदस्ती आपकी जेब से पैसे ले रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar