ईद पर ऐसे करें नेचुरल मेकअप, पहले स्किन को करें तैयार फिर करें ये स्टेप्स फॉलो

इस बार बकरीद का त्योहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा। अगर आप ईद के दिन स्पेशल लगना चाहते हैं तो इन मेकअप टिप्स को जरूर अपनाएं।

लाइफस्टाइल डेस्क : पूरे देश में बकरीद (Bakrid 2022) की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इस बार मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार यानी कि ईद उल-अज़हा (Eid al-Adha) 10 जुलाई को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। ईद के दिन घरों में दावतें दी जाती है। इस दिन खासकर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं और सुंदर कपड़े पहनती हैं। ऐसे में इस बार अगर आप अपने ईद लुक के बारे लेकर सोच रहे हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप ईद पर नेचुरल मेकअप (basic makeup tips) कर सकते हैं यह मेकअप ज्यादा देर तक टिका भी रहेगा और बारिश में स्किन चिपचिपी भी नहीं होगी...

ऐसे करें ईद पर मेकअप
1. मेकअप शुरू करने से पहले आपको अपनी स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बहुत ज्यादा जरूरी है। इसके लिए आप मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे क्लींजर से धो लें।

Latest Videos

2. इसके बाद आप अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में बर्फ लगाएं। इससे कई तरह के फायदे होते हैं। यह पोर्स को बंद करता है और साथ ही मेकअप इससे ज्यादा देर तक टिका रहता है।

3. बर्फ लगाने के बाद स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें और एक अच्छा प्राइमर लगाएं। इससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है और स्किन पर मेकअप का हार्मफुल इफेक्ट भी नहीं होता है।

4. अब आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से अपना फाउंडेशन का चुनाव करें। याद रखें कि आप अपने स्किन कलर से एक टोन कम ही फाउंडेशन चुनें. फाउंडेशन को पूरे चहरे पर लगाने के बाद इसको अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

5. इसके बाद आंखों के नीचे, होट के आसपास और जहां काले निशान है वहां पर थोड़ा सा कंसीलर लगाएं। इसे भी अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

6. दिन के समय में आई मेकअप करने के लिए आप न्यूड या बेसिक कलर का चुनाव कर सकते हैं। वहीं रात को अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो आप गिल्टर ट्राई मेकअप ट्राई कर सकते हैं। इसे ब्रश की मदद से अपनी आंखों के ऊपर लगाएं।

7. मेकअप कंप्लीट करने के लिए आप आईलाइनर, मस्कारा और काजल लगा लें। वही आइब्रो को पेंसिल करना नहीं भूलें। इससे आंखें बड़ी और खूबसूरत लगती हैं।

8. अगर आपका चेहरा थोड़ा मोटा है तो इसे कंटूर करना नहीं भूले। इसके लिए अपनी स्किन टोन से 4-5 शेड डार्क कंटूर चुने और अपने चीकबोन, जॉलाइन और फोरहेड पर एक लाइन ड्रॉ करें और उसे ब्लेंड करते हुए मिलाएं।

9. आंखों के नीचे और माथे पर अच्छी तरह से लूज पाउडर डस्ट करें। इससे पसीना अब्जॉर्ब होता है और मेकअप भी ज्यादा देर तक टिकता है।

10. इसके बाद आप गालों पर ब्रोंजर लगाएं। वहीं अपने लुक को गॉलसी और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए थोड़ा सा हाइलाइटर चीकबोन, नोज फोरहेड और चिन एरिया पर लगाएं।

11. इसके बाद बारी आती है लिप्स की। पूरी तरह से रेडी होने के बाद आप अपने लिप्स को पहले आउटलाइन करें और उसके बाद अपनी पसंद का शेड इसमें फिल करें। दिन के समय में आप लाइट कलर चुन सकते हैं। वहीं, रात के समय डार्क कलर अच्छे लगते हैं।


ये भी पढ़ें- Eid Al-Adha 2022: बकरीद पर लगाए हाथों पर मेहंदी के ये 7 लेटेस्ट डिजाइन

Eid al-Adha 2022: बकरीद पर इस बार ट्राई करें स्टार्टर से लेकर मेनकोर्स में ये 7 रेसिपी

Hajj 2022: हज यात्रा के दौरान पहना जाता है ये “खास” कपड़ा, जानिए क्या कहते हैं इसे? निभाई जाती हैं ये रस्में भी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM