Black Friday 2022: भारत में भी बढ़ रहा है ब्लैक फ्राइडे का ट्रेंड, जानिए क्या है इसका इतिहास

Published : Nov 25, 2022, 02:02 PM IST
Black Friday 2022: भारत में भी बढ़ रहा है ब्लैक फ्राइडे का ट्रेंड, जानिए क्या है इसका इतिहास

सार

थैंक्सगिविंग (Thanksgivin)  के अगले दिन को आमतौर पर ब्लैक फ्राइडे माना जाता है,यानी खरीदारी का दिन। इसकी शुरुआत अमेरिका से हुई थी, लेकिन अब यह भारत में भी शुरू हो गया है। ब्लैक फ्राइडे सेल कई ई कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इसका इतिहास।

लाइफस्टाइल डेस्क.ब्लैक फ्राइडे थैंक्सगिविंग के एक दिन बाद नवंबर के अंतिम गुरुवार को पड़ता है।  संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने क्रिसमस की खरीदारी को लेकर इसकी शुरुआत की थी। जो अब भारत समेत कई देशों में फैल गया है। इस दिन कई खुदरा विक्रेता अपनी दुकानें अहले सुबह 4 बजे खोल देते हैं और खरीदारी को तेज करने के लिए कई तरह के डिस्काउंट की पेशकश करते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग में भी ब्लैक फ्राइेड सेल का लाभ उठा सकते हैं। यह 24 घंटे का ऑनलाइन शॉपिंग इवेंट हैं जिसमें क्रिसमस गिफ्ट से लेकर इलेक्ट्रोनिक्स सामान को डिस्काउंट रेट पर खरीद सकते हैं। ब्लैक फ्राइडे हालांकि छुट्टी का दिन नहीं है, बावजूद कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिशियल छुट्टी भी देती है।

ब्लैक फ्राइडे का इतिहास

ब्लैक फ्राइडे के नाम को लेकर कई मिथक हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इसका नाम इसलिए बड़ा क्योंकि दुकानदार भारी डिस्काउंट में प्रोडक्ट को बेचते हैं, इससे उनका नुकसान होना बंद हो जाता है। इसके अलावा लोगों का कहना है कि ब्लैक फ्राइडे नाम फिलाडेल्फिया पुलिस से मिला। दरअसल थैक्सगिविंग के बाद सड़कों पर काफी अफरा तफऱी का माहौल हो जाता था। ट्रैफिक और पैदल चलने वालों की जाम लग जाती थी। जिसकी वजह से पुलिस इसे ब्लैक फ्राइडे का नाम दिया। इस शब्द की शुरुआत 1966 में हुई। 1975 में इसका व्यापक इस्तेमाल होने लगा।

ब्लैक फ्राइडे के दिन सबसे ज्यादा होती है शॉपिंग

बताया जाता है कि ब्लैक फ्राइडे के दिन सबसे ज्यादा खरीदारी होती है। लेकिन शुरुआती सालों में ऐसा नहीं था। 1993 से लेकर 2001 में बिजनेस टाइम में व्यस्त  दिनों की सूची में ब्लैक फ्राइडे 5वे और 10वें नंबर पर रखा जाता था। जबकि क्रिसमस से पहले आने वाले शनिवार को सबसे ज्यादा बिक्री होती थी। साल 2003 में ब्लैक फ्राइडे के दिन खरीदारी पहले स्थान पर पहुंच गई थी। इसके बाद हर साल इस दिन सबसे ज्यादा लोग खरीदारी करते हैं।

ब्लैक फ्राइडे की वजह से खुदरा कंपनियों को होता है फायदा

ब्लैक फ्राइडे के दिन ऑनलाइन साइट भारी मात्रा में डिस्काउंट देते हैं। ग्राहक समझते हैं कि इससे उन्हें फायदा हो रहा है। लेकिन यह मार्केंटिंग का ऐसा विज्ञान है कि इससे फायदा रिटेल स्टोर और ऑनलाइन बिजनेस करने वालों को होता है। ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां तरह-तरह की स्ट्रेटजी अपनाती है। जैसे हीरो इमेज,पॉप-अप और बैनर आमतौर पर सबसे प्रमुख सौदों को प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किए जाते हैं। लोगों को आकर्षित करने और बिक्री को बढ़ाने के लिए गूगल विज्ञापन को भुगतान किया जाता है, ताकि वो सोशल मीडिया पर लगातार विज्ञापन डालता रहे। भारत में भी कई ऑनलाइन साइट ब्लैक फ्राइडे के तहत सेल शुरू कर चुकी है। जहां भारी डिस्काउंट के साथ कुछ प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं। 

और पढ़ें:

पति के घर से बाहर जाते ही पत्नी उतार देती है आधे कपड़े, ऐसे किसान की वाइफ कमा रही है लाखों रुपए

इंटरसेक्स कैसे करते हैं डेट और सेक्स? खुद intersex person ने किया खुलासा

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक
Year Ender 2025: ट्रेंडी ब्राइडल और साइड लहंगा डिजाइंस, कम बजट में ऐसे खरीदें