दुल्हन ने शादी की कार्ड पर छपवाया पोर्न वेबसाइट का लिंक, वजह जान दंग रह जाएंगे

एक दुल्हन को शर्मिंदगी का उस वक्त उठानी पड़ी जब उसने शादी का कार्ड देखा। वेडिंग वेन्यू की जगह इनविटेशन कार्ड पर पॉर्न हब का लिंक डाल दिया गया था। शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लाइफस्टाइल डेस्क. शादी की तैयारी में होने वाले दूल्हा-दुल्हन समेत पूरा परिवार जुटा होता है। इस दौरान कुछ गलतियां भी होती रहती हैं। वेडिंग कार्ड की प्रिंटिग में गलती होना तो आम बात होता है। कभी नाम की स्पेलिंग गलत हो जाती है तो कभी पता गलत छप जाता है। सोशल मीडिया पर एक वेडिंग कार्ड काफी वायरल हो रहा है। इस वेडिंग कार्ड में छोटी मोटी गलती नहीं बल्कि ऐसी गलती है जिसे देखकर दूल्हा-दुल्हन के परिवार और रिश्तेदार शर्मिंदा हो रहे हैं। गलती दुल्हन की तरह से हुई जिसे उन्होंने खुद साझा किया है।

टिक टॉक पर @Squidward.Tentacles अकाउंट चलाने वाली दुल्हन ने अपने वेडिंग कार्ड को लेकर की गई गलती के बारे में बताया। उन्होंने वीडियो में बताया कि कैसे वो अपने वेडिंग कार्ड पर  वेन्यू की जगह पोर्नहब का लिंक डालने की भूल कर दी। जिसके बाद वो काफी शर्मिंदा है और अपनी मॉम और फैमिली से सॉरी बोलीं। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अब तक इसे 20 लाख के करीब लोग देख चुके हैं।

Latest Videos

दुल्हनें इस तरह की गलनी ना करें

वीडियो में उन्होंने बताया,'मुझे आज मेल में मेरी शादी का निमंत्रण मिला- सुपर रोमांचक। लेकिन मैंने इसमें एक बहुत बड़ी गलती की है, जिसे आप लोगों को साझा करने जा रही हूं, ताकि दूसरी दुल्हनें इस तरह की गलती ना करें। क्योंकि मुझे यकीन है कि यह बहुत आम मिस्टेक है।'

एडल्ट साइट का लिंक दुल्हन ने डाला

भविष्य में किसी की पत्नी होने वाली लड़की ने कार्ड को दिखाते हुए बताया कि जब तक समारोह के लिए सही यूआरएल नहीं मिल पाया तब तक उन्होंने  प्लेसहोल्डर के रूप में ‘फन वेबसाइट’ का प्रयोग किया। लेकिन प्रिंट के वक्त इसे हटाना भूल गई। कार्ड पर लिखा था,'शादी के अधिक विवरण के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट www.p****ub.com पर जाएं।’इतना ही नहीं उसने अपनी शादी की कार्ड में यही गलती नहीं की थी, इसके अलावा वो अपने बड़े दिन के लिए शहर के बाहर उपस्थित लोगों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था के बारे में जानकारी को अपडेट करना भूल गई थी। 

दुल्हन ने मॉम को बोला सॉरी 

फिलहाल होने वाली दुल्हन ने अपनी मॉम और परिवार वालों से इस तरह की गलती के लिए माफी मांग ली है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर इस कार्ड को लेकर मजे लेने लगे हैं। एक ने लिखा,'मुझे ये लगता है कि ये खुश करने वाला है। मैंने अपनी शादी की कार्ड छपवाने से पहले 1000 बार जांचा, क्योंकि मैंने भी वहीं काम किया था।'वहीं, एक ने मजाक में लिखा,'मुझे नहीं पता था कि मुझे आपकी शादी में आमंत्रित किया गया था क्योंकि मैं आपकी वेबसाइट पर रोजाना जाता हूं।' एक ने लिखा, 'शादी का कार्ड छपवाने से पहले पांच लोगों को प्रूफरीड करने के लिए भेजें।'

और पढ़ें:

अंधी थी तब उसने प्यार किया, जब आंखों की रोशनी आई तब उसे पहली बार देखा और...

इधर प्रेमिका का हुआ अंतिम संस्कार, उधर प्रेमी ने लगा ली फांसी, अधूरे प्यार की पढ़े पूरी कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh