साड़ियों के हो शौक़ीन? भारतस्थली से खरीदें बेस्ट कारीगरों द्वारा बनाई गई रॉयल बनारसी साड़ी

भारतस्थली की बनारसी साड़ियों के एलिगेंट डिज़ाइन इसे सबसे अलग बनाते है। इसके अलावा छह गज की इस पूरी साड़ी में कुशल कारीगरों द्वारा हाथों से बुनाई की जाती है, जिससे उनकी प्रामाणिकता बनी रहती है।

'बनारसी साड़ी' जिसे पहनते ही आप खुद को रॉयल महसूस करने लगती हैं। ये साड़ी हमारी भारतीय संस्कृति और विरासत का एक खूबसूरत हिस्सा हैं जो इस आधुनिकता के दौर में भी जीवित है। चाहे किसी की शादी हो या कोई ख़ास फंक्शन, अधिकतर महिलाएं बनारसी साड़ी को ही अपनी पहली पसंद बनाती हैं। बनारसी साड़ी को सलीके से पहनें तो ये आपको किसी भी फंक्शन का शोस्टॉपर बना सकती हैं। 21वीं सदी में, कुछ ऐसे ब्रांड हैं जो हमारी प्राचीन विरासत की भव्यता को बनाए रखने के लिए लगन से काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक ब्रांड भारतस्थली है जो आज के दौर के फ़ैशन के साथ-साथ ट्रडिशनल वेल्यू को भी ज़िंदा रखे हुए हैं। इस ब्रैंड की सबसे मुख्य विशेषता हैं हैंडलूम साड़ी, यानी हाथो से बनी साड़ियां। 

भारतस्थली की बनारसी साड़ी क्यों हैं इतनी ख़ास?
भारतस्थली की बनारसी साड़ियों के एलिगेंट डिज़ाइन इसे सबसे अलग बनाते है। इसके अलावा छह गज की इस पूरी साड़ी में कुशल कारीगरों द्वारा हाथों से बुनाई की जाती है, जिससे उनकी प्रामाणिकता बनी रहती है। साड़ी को बनाने के लिए बेस्ट क्वॉलिटी के धागों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ये और भव्य नज़र आती हैं। इस ब्रांड के डिजाइनर ट्रेंडी और क्लासी बुनाई बनाने के लिए जरी, रूपांकनों (motifs) और पन्ना (emeralds) का उपयोग करते हैं। इसके बाद कारीगर पैटर्न, बनावट, डिजाइन और टिकाऊपन के मामले में इसे परफेक्ट बनाते हैं।

Latest Videos

यह top-notch फैब्रिक्स के कपड़े बनाने के लिए कपास, रेशम और ऊन जैसे प्राकृतिक रेशों का उपयोग करता है। जिससे ब्रांड की हथकरघा (handloom) से जुड़ी प्रामाणिकता बनी रहती हैं। ऑर्गनिक धागों से बने होने के कारण भारतस्थली की बनारसी साड़ी ग्राहकों को आरामदायक महसूस कराती हैं। 

सुमति और पुलकित गोगना ने 2017 के अंत में अपना ऑनलाइन व्यवसाय भारतस्थली लॉन्च किया। उनके ब्रांड का मुख्य मकसद है वर्तमान पीढ़ी को देश की समृद्ध कपड़ा परंपरा से परिचित कराना और अपने ग्राहकों के साथ लम्बे समय तक जुड़े रहना। बनारसी साड़ियों के प्रति उनके दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर, ब्रांड के संस्थापकों ने कहा, "इन प्राचीन और भव्य बनारसी साड़ियों पर विशिष्ट पैटर्न और कॉम्प्लेक्स डेकोरेशन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध बना दिया है। बनारसी साड़ियाँ सिर्फ़ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड हस्तियों और सार्वजनिक हस्तियों द्वारा शादियों, विशेष अवसरों और कार्यों के लिए पहनी जा रही हैं।”

बनारस के बुनकरों द्वारा बनाई गई बनारसी साड़ियों के कलेक्शन के साथ, भारतस्थली आपकी अलमारी में रॉयल्टी का टच लाने में मदद करता है। यह वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, भदोही और मिर्जापुर के बुनकरों से केवल प्रामाणिक बनारसी साड़ी बनवाते है। यह आईआईटी-बीएचयू और उत्तर प्रदेश के बुनकर संघ की सलाह के अनुसार ही काम करते है। इसके अलावा बनारस सिल्क साड़ियों में प्राकृतिक रंगों को उपयोग करते हैं। भारतस्थली अन्य फैशन ब्रांडों के लिए भारत की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देने में मदद कर रही है। सिर्फ़ यही नहीं यह हर कपड़े के साथ क्षेत्रीय विशिष्टताओं और टैलेंट को उजागर भी कर रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड