Coronavirus: लॉकडाउन में ऑनलाइन मंगा रहे हैं फूड, तो बरतें ये 5 सावधानियां

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिए जाने से काफी लोग जो अकेले रहते हैं, ऑनलाइन फूड आइटम्स मंगवा रहे हैं। इस दौरान कुछ सावधानी बरतना जरूरी है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 7:20 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिए जाने से काफी लोग जो अकेले रहते हैं, ऑनलाइन फूड आइटम्स मंगवा रहे हैं। इस दौरान कुछ सावधानी बरतना जरूरी है। बाहर से आने वाली कोई भी चीज कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह बन सकती है। अगर आप मजबूरीवश ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर रहे हैं, तो उसके इस्तेमाल के पहले सतर्कता बरतें। इससे आप संक्रमण के खतरे से बचे रहेंगे। जानें, आपको क्या सावधानी बरती चाहिए।

1. नो कॉन्टैक्ट डिलिवरी
ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कई कंपनियां नो कॉन्टैक्ट डिलिवरी का ऑप्शन देती हैं। आप इस ऑप्शन को चुन सकते हैं। इसमें फूड डिलिवरी करने वाला आपके घर के बाहर खाने का पैकेट छोड़ कर चला जाएगा। इसका नोटिफिकेशन आपको फोन पर मिल जाएगा। 

Latest Videos

2. खाने को गर्म करें
खाना आने पर सीधे पैकेट खोल कर खाने से बचें। पहले उसे एक अलग बर्तन में निकाल लें और गैस पर या ओवन में कुछ देर तक गर्म कर लें। इससे उसमें किस तरह के जीवाणु के रह जाने की संभावना नहीं रह जाएगी। ऐसे भी, कोरोना से बचाव के लिए गर्म खाना ही खाना चाहिए। 

3. खाने के पैकेट को डिसइन्फेक्ट करें
जब आपका ऑर्डर आ जाए तो खाने के पैकेट को खोलने के पहले उसे डिसइन्फेक्ट करें। इसके लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर खाना किसी बाउल में निकालने के बाद पैकेट को बाहर डस्टबिन में डाल दें। खाना खाने के पहले हाथों को साबुन से ठीक से धोना नहीं भूलें।

4. फास्ट फूड ऑर्डर नहीं करें
जब मजबूरी हो तो तभी ऑनलाइन फूड ऑर्डर करें। फास्ट फूड मत मंगवाएं। इनमें फैट और नमक ज्यादा होता है, जिससे नुकसान होगा। ऐसे आइटम ही मंगवाएं जो हेल्दी हों। आप रोटी, चावल, दाल, इडली, डोसा जैसी चीजें मंगवा सकते हैं। 

5. नॉनवेज से करें परहेज
अक्सर लोग ऑनलाइन नॉनवेज फूड आइटम मंगवाना ज्यादा पसंद करते हैं। घर में नॉनवेज फूड तैयार करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन जब तक कोरोना वायरस का संकट दूर नहीं होता, नॉनवेज फूड से परहेज करना अच्छा रहेगा। मांसाहारी भोजन से संक्रमण फैलने की ज्यादा गुंजाइश रहती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts