शव वाहन से आई दुल्हन, श्मशान बना वेडिंग वेन्यू, अजीबो गरीब तरीके से कपल ने रचाई शादी

शादी के लिए एक कपल ने ऐसी जगह चुनी जिसका शुभ काम में नाम लेना भी मना होता है। कपल ने वेडिंग वेन्यू श्मशान को बनाया और परंपरागत लिबास के बदले कुछ ऐसा पहना जिसे हमारे यहां अशुभ माना जाता है।

लाइफस्टाइल डेस्क. ये तो सही है कि आज के कपल अपनी शादी को सबसे अलग बनाने के लिए नए-नए थीम ट्राई करते हैं। लेकिन इस कपल ने जो थीम चुना वो दंग करने वाला था। शादी में पहुंचे मेहमान भी वेडिंग वेन्यू को देखकर बोल उठे ओ माई गॉड। कपल ने अपनी शादी एक खूबसूरत जगह पर रचाने की बजाय श्मशान को इसके लिए चुना। जी हां मातम वाली जगह पर उन्होंने अपने खास पल को सेलिब्रेट करने के लिए चुना था।

कहानी अमेरिका के कैलिपोर्निया की है। रीडली की रहने वाली 27 साल की नोर्मा निनो अपनी शादी को खास बनाने के लिए श्मशान घाट को चुना। 29 साल के एक्सेल ने भी इस वेन्यू के लिए हामी भरी। इतना ही नहीं किसी शानदार गाड़ी से आने की बजाय नोर्मा ने वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने के लिए शववाहन को चुना। इतना ही नहीं शादी के लिए दुल्हन जहां सफेद गाउन चुनती हैं, वहीं उसने ब्लैक ड्रेस पहना था। वेडिंग वेन्यू पर पहुंचकर ताबूत से घिरी जगह पर एक्सेल के साथ शादी के वचन लिए। 

Latest Videos

गेस्ट को 1930 के कॉस्ट्यूम में बुलाया

मेहमान को भी 1930 के दशक के कॉस्ट्यूम में आने के लिए कहा गया था। जो भी मेहमान इस शादी में शामिल हुए वो वेडिंग वेन्यू को देखकर हैरान परेशान थे। हालांकि ऐसे देखें तो वाकई ये सबसे अलग तरह की शादी थी। अब सवाल है कि नोर्मा ने श्मशान को शादी के लिए क्यों परफेक्ट बताया तो चलिए जानते हैं। नोर्मा बताती है कि श्मशान में ही मुझे शादी करनी थी। यह पहला ऐसा श्मशान है जिसे महिलाएं चलाती हैं। यह मेरी जिंदगी का खास हिस्सा है, क्योंकि मैं यहां सालों तक काम किया है। हैलोवीन-थीम वेडिंग परफेक्ट हैं। क्योंकि हैलोवीन मुझे बहुत ज्यादा पसंद है।

चार साल डेट करने के बाद की शादी

इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी में आई परेशानियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरी फैमिली बहुत ही अंधविश्वासी है, जब उन्होंने वेडिंग वेन्यू के बारे में पता चला तो वो घबरा गए। लेकिन शादी के दिन एक अलग तरह का अनुभव लोगों ने लिया। सब ने इसकी प्रशंसा की।  बता दें कि नोर्मा और एक्सेल 2018 में पहली बार टिंडर पर मिले थे। अक्टूबर 2022 में दोनों चार साल डेट करे के बाद शादी कर ली।

और पढ़ें:

लाखों रुपए खर्च कर मैडम ने खूबसूरत चेहरे को बना लिया एलियन जैसा, अब नहीं मिल रही नौकरी

कैंसर का होगा खात्मा, अगर वीक में 3 बार बस 30 मिनट करें ये एक्सरसाइज,शोध में खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी