Diwali Cleaning Hacks: बाथरूम चुटकी में हो जाएगा चकाचक, इस दिवाली ये 5 टिप्स करें फॉलो

Published : Oct 15, 2022, 04:34 PM IST
Diwali Cleaning Hacks: बाथरूम चुटकी में हो जाएगा चकाचक, इस दिवाली ये 5 टिप्स करें फॉलो

सार

Diwali Cleaning Hacks: दिवाली आने में बस चंद दिन बचे हैं। साफ-सफाई का दौर शुरू हो गया है। कुछ लोग अपने बाथरूम को लेकर परेशान हैं कि उसे कैसे साफ करें। तो हम आपको बताने जा रहे हैं 5 कमाल के टिप्स जो मिनटों में बाथरूम को चकाचक कर देंगे। टॉयलेट सीट से लेकर टाइल्स का पीलापन दूर हो जाएगा।  

लाइफस्टाइल डेस्क. दिवाली (diwali 2022) को लेकर बाजार में रौनक आ गई है। घर की साफ-सफाई का दौर भी शुरू हो गया है। इस पर्व में लोगों की कोशिश होती है कि वो घर का कोना-कोना साफ कर दें, ताकि लक्ष्मी मां आकर विराजमान हो सके। लेकिन सफाई में सबसे ज्यादा मशक्त बाथरूम को साफ करने को लेकर करना पड़ता है। टाइल्स का पीलापन, टॉयलेट सीट, वॉश बेसिन और नल पर लगे दाग धब्बे को हटाना काफी मुश्किल भरा होता है। आप की ये मुश्किल हम हल करने जा रहे हैं। 5 कमाल के टिप्स आपके लिए लेकर आए हैं जिसके जरिए आप मिनटों में अपने बाथरूम को चकाचक बना सकते हैं। बाथरूम अगर साफ होगा तो सेहत भी सही रहेगा। क्योंकि सेहत और बाथरूम का कनेक्शन हैं। गंदे बाथरूम में हानिकारक बैक्टीरिया रहते हैं। सफाई के जरिए आप इसे भी हटा सकते हैं। तो चलिए बताते हैं वो 5 टिप्स।

टॉयलेट फ्लश 
टॉयलेट फ्लश की सफाई करने के लिए सिरके यानी वेनेगर में नींबू और नमक मिलाकर घोल तैयार कर लें। फिर टॉयलेट फ्लश के चारों तरफ लगाकर हल्का रगड़ें। इससे टॉयलेट फ्लश पूरी तरह चमक उठेगी।

टॉयलेट सीट
टॉयलेट फ्लश के बाद टॉयलेट सीट की सफाई करने के लिए कोल-ड्रिंक्स का इस्तेमाल कीजिए। जी हां, कोल्ड-ड्रिंक्स के जरिए आप सीट पर जमी गंदगी और दाग को साफ कर सकती हैं। कोल्ड ड्रिंक को सीट पर डाल दें और उसके बाद ब्रश से रगड़ लें। मिनटो में टॉयलेट सीट चकाचक हो जाएगा। टॉयलेट सीट पर हम बैठते हैं इसलिए इसे बैक्टीरिया फ्री होना बहुत जरूरी है।

बाथरूम बेसिन
बाथरूम की वॉश बेसिन को चमकाने के लिए नींबू और नमक का इस्तेमाल कीजिए। पूरे बेसिन में नमक डालकर उसे नींबू से रगड़िए। इसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो दीजिए।

बाथरूम की टाइल
बाथरूम की टाइल पर काई और पीले दाग लग जाते हैं जो दिखने में काफी गंदे लगते हैं। इसे छुड़ाने के लिए आलू का इस्तेमाल करें। जहां-जहां दाग लगा है वहां आलू का टुकड़ा 2 मिनट के लिए रगड़े। फिर कुछ देर बाद इसे गर्म पानी से धो दें। टाइल्स बिल्कुल नया सा दिखने लगेगा।

बाथरूम का नल
बाथरूम के नल पर जंग लग जाता है। इसे साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। रूई या कपड़े में सिरके को डुबाकर नल के ऊपर लगाएं। ऐसा दो से तीन बार करें। इससे नल फिर से चमकने लगेगा।

और पढ़ें:

एक साथ 7 महिलाओं को बना रहा था अपने 'प्रेम' का शिकार,UTI इंफेक्शन ने प्रेमी की धोखेबाजी की खोल दी पोल

शादीशुदा भांजे के साथ मामी का था अवैध संबंध, जब खुला राज तो 2 बच्चों की मां ने ऐसे दी सजा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ