Diwali dressing ideas: पुरानी साड़ी को फेंके नहीं बल्कि इससे बनाएं ये डिजाइनर ड्रेसेस

क्या दिवाली की सफाई में आपके वार्डरोब से भी कई पुरानी साड़ियां निकली है? जिन्हें आप किसी को देने की तैयारी कर रहे हैं। तो जरा रुक जाइए इनसे आप कई डिजाइनर ड्रेसेस बनवा सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Oct 20, 2022 2:16 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : दिवाली (Diwali 2022) से पहले लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, जो पुराने कपड़े हो जाते हैं उन्हें जरूरतमंद लोगों को दे देते हैं। ऐसे में अगर आपकी अलमारी से भी कुछ पुरानी साड़ियां निकली है, जिन्हें आप किसी को देने का विचार कर रहे हैं तो एक बार जरा सोच लीजिए, क्योंकि इन पुरानी साड़ियों से आप कई डिजाइनर ड्रेसेस बनवा सकते हैं और इसे दीवाली पर ही पहन सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पुरानी साड़ी को रीयूज (how to use old saree) करके शानदार ड्रेस बनवा सकते हैं...

औरगंजा साड़ी 
अगर आपके पास कोई पुरानी औरगंजा साड़ी या टिशू की साड़ी है तो आप उससे अनारकली कुर्ता और उसी साड़ी से चुन्नी भी बनवा सकते हैं। इसके पजामे या प्लाजो के लिए कोई दूसरा कपड़ा कैरी करें। इसमें फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां बेहद खूबसूरत लगती हैं।

पाकिस्तानी कुर्तियां 
आजकल पाकिस्तानी कुर्तियों का बहुत ट्रेंड है। यह सिल्क या कॉटन की साड़ी से बनाए जा सकते हैं और इसे ओवरऑल एक जैसा पहना जाता है। इसमें लंबी कुर्तियां होती हैं आस्तीन भी लंबी और थोड़ी फूली हुई रहती है और इसके साथ प्लाजो पैंट कैरी किया जाता है।

शिफॉन कुर्ती विद प्लाजो 
अगर आपके पास कोई पुरानी शिफॉन की साड़ी है तो आप इसमें लाइनिंग डलवा कर सुंदर सी कुर्ती बनवा सकते हैं और इसके साथ इसी की चुन्नी बनवाएं और कॉटन या लेनिन का बॉटम उसके साथ कैरी करें। यह बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक देता है।

लॉन्ग अनारकली ड्रेस 
अगर आपके पास कोई हैवी और सुंदर सी साड़ी है, जिसे अब आप पहनना नहीं चाहते हैं, तो आप उससे लॉन्ग अनारकली कुर्ता बनवा सकते हैं। फेस्टिव सीजन में यह कुर्ता बेहद कमाल लगता है और इससे आपकी पूरी साड़ी भी यूज हो सकती है।

धोती विद कुर्ती 
अगर आप अपनी पुरानी साड़ी से कुछ स्टाइलिश बनवाना चाहते हैं, तो आप दो साड़ियों को मैच करके एक की धोती और एक का शॉर्ट कुर्ता बनवा सकते हैं। ये काफी स्टाइलिश लगता है। खासकर यंग गर्ल्स के ऊपर यह बहुत अच्छा लगेगा।

मिरर वर्क साड़ी 
अगर आपके पास कोई कांच या फिर मिरर वर्क की साड़ी है, तो आप उससे साइड स्लिट वाली अनारकली ड्रेस बनवा सकते हैं। यह बेहद खूबसूरत लगती है और अगर यह वाइट या फिर कोई लाइट कलर की हुई तो इससे बहुत अच्छा लुक आता है।

लॉग स्कर्ट
अगर आपके पास कोई बनारसी या हैवी मटेरियल की साड़ी है, तो आप उससे स्कर्ट बनवा सकते हैं। इस स्कर्ट के साथ आप साटिन की कोई सिंपल सी शर्ट कैरी करें।

ये भी पढ़ें- दिवाली की रात सपने में कमल समेत ये 5 चीजें देते हैं दिखाई, तो अमीर बनना तय, मां लक्ष्मी के होते हैं संकेत

Dhanteras 2022: 22 अक्टूबर, दिन शनिवार को है धनतेरस, राशि अनुसार जानिए इस दिन क्या खरीदें...

Read more Articles on
Share this article
click me!