लहंगा हो, सूट हो या हो शरारा इस तरह से ड्रेप करें दुपट्टा, आएगा एकदम क्लासी लुक

अगर आप अपने बोरिंग से सूट, लहंगे और शरारा को नया और क्लासी लुक देना चाहते हैं, तो इस तरह से अपने दुपट्टे को कैरी करके अपने लुक को और एन्हांस कर सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Nov 29, 2022 6:41 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : इस समय शादी- पार्टी का सीजन चल रहा है और लोग ढेर सारे फंक्शन अटेंड कर रहे हैं। ऐसे में अपने लुक को लेकर अधिकतर लड़कियां कंफ्यूज होती हैं कि इस बार ऐसा क्या ट्राई किया जाए, जो सबसे खूबसूरत और अलग दिखे। तो आज हम आपको बता दें कि कैसे आप अपने बेसिक से सलवार सूट, शरारा या लहंगे पर डिफरेंट स्टाइल से चुन्नी कैरी एक क्लासी और अट्रैक्टिव लुक पा सकते हैं...

क्लासिक दुपट्टा ड्रेप
अगर आप का दुपट्टा बनारसी या किसी हैवी मटेरियल का है, तो उसके साथ एक्सपेरिमेंट करने की जगह आप उसे क्लासिक ड्रेप करें। आप इसे वन साइड डाल सकते है और ऐसा ही ओपन छोड़ सकते हैं।

Latest Videos

डबल दुपट्टा ड्रेप 
आजकल लहंगे पर डबल दुपट्टा ड्रेप काफी ट्रेंड में है. इसमें एक दुपट्टा आप अपने कंधे पर ले सकते हैं और दूसरे दुपट्टे से प्लीट्स बनाकर अपने लहंगे को एक अलग डिजाइन दे सकते हैं।

क्रॉस दुपट्टा ड्रेप 
अगर आप कोई शरारा या फिर लहंगा पहन रहे तो आप क्रॉस दुपट्टा ड्रेप कर सकते हैं। इसमें कमर के एक साइड दुपट्टे को इन करें और दूसरे साइड से इसकी प्लीट्स बनाकर कंधे पर ले लें।

श्रग स्टाइल दुपट्टा 
अगर आपका दुपट्टा शिफॉन जॉर्जेट या लाइट मटेरियल का है, तो आप इसके दोनों एंड से इसे पिन करके इसे दोनों कंधे पर डालकर श्रग तरीके से कैरी कर सकते हैं। यह आपकी ड्रेस को एक अलग ही लुक देगा।

गुजराती दुपट्टा स्टाइल 
गुजराती स्टाइल का दुपट्टा ड्रेपिंग भी काफी इन में है। इसमें आप दुपट्टे के एक कॉर्नर को अपने कमर पर पिन करें और इसे मेसी तरीके से बिना पिन किए कंधे पर से लेते हुए दूसरा साइड खुला छोड़ दें। इस तरीके की ड्रेपिंग दीपिका पादुकोण ने फिल्म रामलीला में की थी।

यह भी पढ़ें: एक-दो नहीं 6 लड़कियों को डेट कर चुका है ये फुटबॉल खिलाड़ी, एक से तो बच्चा होने के बाद हुआ अलग

Bridal skin care: बेदाग निखरी त्वचा पाने के लिए हर दुल्हन को शादी से 10 दिन पहले शुरू कर देना चाहिए यह काम

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता