फिटनेस दिखाने के चक्कर में मोहतरमा ने माता-पिता को भेज दी तस्वीर, जानकर शर्मसार हो जाएंगे आप

Published : Oct 20, 2022, 04:59 PM ISTUpdated : Oct 20, 2022, 05:23 PM IST
फिटनेस दिखाने के चक्कर में मोहतरमा ने माता-पिता को भेज दी तस्वीर, जानकर शर्मसार हो जाएंगे आप

सार

फिटनेस इंफ्लूएंसर उस वक्त काफी शर्मसार हो गई जब गलती से एक ऐसी तस्वीर अपने माता-पिता को भेज दी जो अपने होने वाली पति को भेजने वाली थी। उन्होंने इसका खुलासा करते हुए कई सारी बातें बताईं।

लाइफस्टाइल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की मॉडल और फिटनेस इंफ्लूएंसर स्टीफ क्लेयर स्मिथ (Steph Claire Smith) के लाखों चाहने वाले हैं। वो अपने फैंस को फिटनेस गोल देती हैं। एक बच्चे की मां ने हाल ही में खुलासा किया कि एक तस्वीर की वजह से वो अपने माता-पिता के सामने होने में कतराने लगी थीं। उन्होंने बताया कि कैसे एक तस्वीर जो अपने पति को भेजने वाली थी और गलती से पैरेंट्स के पास चली गई थी।

पैरेंट्स को भेज दी न्यूड फोटो

स्टीफ क्लेयर स्मिथ ने बताया कि वो एक न्यूड तस्वीर गलती से माता-पिता को भेज दी थी। जबकि उसे जोश मिलर (Josh Miller) जो कीप इट क्लीनर के को फाउंडर हैं उन्हें भेजनी थी। जोश मिलर अब उनके पति हैं। उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर लॉरा हेंशा के साथ स्मिथ के पॉडकास्ट पर इसका खुलासा किया।

काफी शर्मसार महसूस कर रही थी

पॉडकास्ट में स्मिथ ने कहा कि मुझे यकीन है कि यह सबसे शर्मनाक बात है जो मेरे साथ हुई। मैंने अपने मां और पापा को एक न्यूड तस्वीर भेजी। मैं खुद को काफी शर्मसार महसूस कर रही थी।  वहीं, बिजनेस पार्टनर लॉरा हेंशा ने भी कहा कि उसे भी तस्वीर मिली थी। वो मुझे इसलिए तस्वीर भेजी थी कि कैसे माता-पिता का सामना करेगी।

मां ने किया मजाक

लेकिन स्मिथ के माता-पिता का फोन में ऑटो डाउनलोड था। इसलिए उसे देखने से रोक नहीं सकते थे। स्मिथ आगे बताती हैं कि मां ने जब वो तस्वीर देखी तो मुझसे कही कि ये ऐसा है कि हमें देखने की जरूरत नहीं हैं। मैं उस शर्म से डूब रही थी और मां को बोल रही थी कि चुप करो। आप कुछ मत बोलो।

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं स्मिथ

वो यह भी बताती हैं कि जब वो मॉडलिंग कर रही थी तो अपने मेकअप आर्टिस्ट के सामने गलती से कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खोल दी थी। यह भी काफी शर्मसार करने वाला पल था। फिटनेस इंफ्लूएंसर ने साल 2017 में अपनी कंपनी कीप इट क्लीनर की स्थापना की। इसके अलावा उनका दो रेस्त्रां भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अगर आप भी अपने फिटनेस का ख्याल रखना चाहती हैं तो इनके इंस्टाग्राम पर जाकर कुछ टिप्स ले सकती हैं।

और पढ़ें:

5 साल के लड़के का दावा, पिछले जन्म में थी लड़की, आग से हुई थी मौत, सबूतों को देख पैरेंट्स ही रह गए दंग

कोरोना की वजह से वक्त से पहले लड़कियां हो रही हैं 'जवान', हैरान करने वाला खुलासा

PREV

Recommended Stories

शादी के सालों बाद भी लहंगा रहेगा बिलकुल नया, दुल्हनें अपना लें ये 5 जादुई टिप्स
2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक