इलायची में पोटेशियम (Potasium) और मैग्नीशियम (Magnesium) होता है। इलायची कब्ज (Constipation), गैस, एसिडिटी (Acidity), अस्थमा जैसी समस्या से राहत दिलाती है। सर्दी - जुकाम से पीड़ित लोगों को इलायची का रोजाना सेवन करना चाहिए। यह सर्दी के साथ होने वाले गले के दर्द को कम करता है। इलायची को दूध में उबालकर और शहद के साथ मिलाकर रात को सोने से पहले पीने से आपका शरीर अंदर से मजबूत होता है।