First rasoi sweet dish recipe: गर्मी में ठंडी बासुंदी से बेहतर क्या हो सकता है? इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं स्वादिष्ट और गाढ़ी बासुंदी। केसर, इलायची और मेवों से भरपूर, ये मिठाई सबका मन मोह लेगी। आप शादी के बाद इसे अपनी पहली रसोई में बनाएं।
अब इसमें शक्कर, केसर वाला दूध, इलायची पाउडर और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें। 5-10 मिनट तक और पकाएं ताकि सारी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं।
56
ठंडा करें
गैस बंद करें और बासुंदी को ठंडा होने दें। चाहें तो गुलाब जल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं। ठंडी बासुंदी गर्मियों में और गर्म बासुंदी सर्दियों में बेहतरीन लगती है।
66
सर्व करें
बासुंदी को फ्रिज में रखकर ठंडा करें। ठंडी बासुंदी को ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें। इसे आप ऐसे ही या पूड़ी या मालपुए के साथ परोस सकते हैं।