
Soyabean badi curry recipe: वेजीटेरियन लोग अक्सर प्रोटीन सोर्सेस ढूंढते हैं, जिनमें सोयाबीन एक बेस्ट प्रोटीन सोर्स है। इससे शरीर को अंडे से भी ज्यादा प्रोटीन मिलता है। सिर्फ सोयाबीन की फलियां ही नहीं, इसकी बरी, दूध, टोफू जैसी चीजें भी मार्केट में खूब मिलती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं सोयाबीन की बरी से बनने वाली मजेदार करी की रेसिपी, जिसे आप केवल 10 मिनट भिगोकर बना सकते हैं और इसे रोटी चावल के साथ एंजॉय कर सकते हैं। तो चलिए नोट कर लीजिए सोयाबीन करी की रेसिपी...
सोयाबीन की बरी की सामग्री (Protein-rich vegetarian curry)
सोयाबीन बरी- 1 कप
टमाटर- 2, बारीक कटे
प्याज- 2, बारीक कटे
अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 चम्मच
हरी मिर्च- 2, बारीक कटी
तेल- 2 टेबल स्पून
हल्दी पाउडर- ½ चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
धनिया पाउडर- 1½ चम्मच
गरम मसाला- ½ चम्मच
नमक- स्वादानुसार
हरा धनिया- गार्निश के लिए
पानी- 2 कप
सोयाबीन की बरी की सब्जी की रेसिपी(Soya chunks curry Step-by-step Recipe):