मल्टी-टियर (3 लेयर) स्टैंड
अगर आपका किचन छोटा है, तो मल्टी टियर स्टैंड भी बड़े काम का है। आप इसे काउंटर टॉप पर या रैंक के अंदर रख सकते हैं। इसके ऊपर मसालों के डिब्बे आसानी से एक के ऊपर एक रख कर किचन को खूबसूरत बना सकते हैं। इससे स्पेस भी नजर आएगा। लेयर डिजाइन होने की वजह से इसमें एक ही जगह पर ज्यादा सामान व्यवस्थित किया जा सकता है और सब कुछ आसानी से विजिबल रहता है।