1 KG टमाटर मुफ्त, टैटू बनवाने पर इस शहर में दुकानदार ने निकाला बंपर ऑफर

Published : Jul 17, 2023, 08:12 PM IST
Tomato News

सार

Tattoo artist Offers 1 KG tomato free: अब टमाटर के जुड़ा ऐसा की एक ताजा मामला आया है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक टैटू शॉप में टैटू बनवाने वालों को टमाटर दिए जा रहे हैं। जानें क्या है पूरा मामला?

फूड डेस्क: टमाटर के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में टमाटर की कीमत लगातार बढ़ रही हैं यह 100-200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी है। देश भर में टमाटर के इन बढ़े दामों को लेकर कई तरह के मीम्स और गाने तक बन चुके हैं। अब टमाटर के जुड़ा ऐसा की एक ताजा मामला आया है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक टैटू शॉप में टैटू बनवाने वालों को टमाटर दिए जा रहे हैं। जी हां, टैटू आर्टिस्ट मुफ्त में सबको टमाटर बांट रहा है। इस ऑफर को देखते हुए शॉप पर महिलाओं की संख्या बढ़ गई है।

टैटू दुकानदार ने क्यों रखा टमाटर ऑफर?

मुफ्त में टमाटर मिलने का ये ऑफर हर किसी को लुभा रहा है। इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए महिलाओं आगे आ रही हैं। दुकानदार ने भी विशेष ऑफर रखने के पीछे की वजह भी बताई है। उनका कहना है कि सावन महीने में ज्यादा लोग टैटू बनवाने आते हैं। इसी को ध्यान में रखकर टैटू बनवाने पर एक किलो टमाटर दिए जा रहे हैं।

टैटू और टमाटर का क्या है कॉम्बिनेशन?

यह कहानी वाराणसी के सिगरा इलाके में एक टैटू शॉप की है। जहां पर दुकानदार टैटू बनवाने वाले हर ग्राहक को टमाटर बांट रह रहा है। टैटू शॉप के संचालक अशोक गोगिया का कहना है कि सावन के महीने में वैसे ही टैटू बनवाने वालों का उत्साह बढ़ जाता है। वहीं टमाटर के दाम भी काफी बढ़े हुए हैं। इसलिए उन्होंने ये विशेष ऑफर निकाल दिया है। महंगे टमाटर की वजह से इस ऑफर का फायदा उठाने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। टैटू बनवाने का ड्रीम पूरा होने के साथ-साथ वो खुशी-खुशी टमाटर भी लेकर जा रही है।

और पढ़ें-  माचिस की डिब्बी से लगाएं खूबसूरत मेहंदी, पिया भी रंग और डिजाइन देखकर हो जाएंगे इंप्रेस

Sima Haider Lifestyle: बॉलीवुड गानों पर डांस करती हैं पाकिस्तानी भाभी, बॉयफ्रेंड संग रोमांस से भरा पड़ा इंस्टाग्राम

PREV

Recommended Stories

फेमस रेस्टोरेंट ने डिलीवरी एजेंटों के लिए लिफ्ट की बंद, फिर एक बात के चक्कर में मांगनी पड़ी माफी
कच्ची या पकी मेथी? जानें कौन-सी मेथी देगी पराठों में दोगुना स्वाद