मिट्टी-प्लांट में लग रहीं चींटियों की लाइनें? ये 4 ट्रिक बगीचे में कमाल करेंगी

Published : Dec 07, 2025, 09:10 PM IST
गार्डन से चींटियों हटाने की ट्रिक

सार

Best Tricks to Remove Ants: क्या आपके भी बालकनी गार्डन में चीटियों की भरमार होती जा रही है? इसके पहले कि प्लांट पूरी तरह से बर्बाद हो जाएं आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल कर लें।

बगीचे में अचानक चींटियों की लाइनें दिखने लगें तो समझिए पौधों के आस-पास कोई न कोई दिक्कत जरूर है। कई बार लोग सोचते हैं कि चींटियां पौधों को खा रही हैं, जबकि सच यह है कि चींटियां किसी और समस्या का साइन होती हैं। अगर यह कंट्रोल न हों तो मिट्टी खराब होने लगती है और पौधे कमजोर होने लगते हैं। यहां जानें कि बगीचे में चींटियां क्यों लगती हैं और 4 आसान घरेलू ट्रिक जो तुरंत असर दिखाती हैं। 

  • मिट्टी में ज्यादा मीठापन या फंगस ग्रोथ: मिट्टी में जब फंगस या शुगर बेस्ड एलिमेंट बढ़ जाते हैं, चींटियां वहां तेजी से जमा होने लगती हैं। गिरे हुए फल, मीठे खाद या सड़ी पत्तियां चींटियों को खूब अट्रैक्ट करती हैं।
  • एफिड्स यानी छोटे कीड़े बुलाते हैं चीटियां: एफिड्स पौधों का रस चूसते हैं और मीठा हनीड्यू छोड़ते हैं। चींटियां उसी हनीड्यू को खाने के लिए पौधों के पास रहती हैं ये एक तरह की साझेदारी है।
  • सूखी या ढीली मिट्टी में चींटियों को घर बनाना आसान: बहुत सूखी मिट्टी या कम पानी भी उन्हें जल्दी से अपनी कॉलोनी बनाने देता है।

और पढ़ें -  स्पाइडर प्लांट के नुकसान, सबसे पहले जानें ये 5 सच

बगीचे से चींटियां दूर करने की 4 ईजी ट्रिक 

नीम का पानी और डिशवॉश लिक्विड स्प्रे: यह सबसे आसान और कारगर तरीका है। 1 लीटर पानी, 2 चम्मच नीम ऑयल या नीम पानी और 5–6 बूंद डिशवॉश लिक्विड मिलाएं। अच्छी तरह मिलाकर पौधों की जड़ और पत्तियों पर स्प्रे करें। इससे एफिड्स भी मरते हैं और चींटियां भी गायब हो जाती हैं।

कॉफी ग्राउंड्स मिट्टी में डालें: कॉफी पाउडर की महक चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। पौधे के आस-पास थोड़ी-सी कॉफी डाल दें। यह मिट्टी की क्वालिटी भी सुधरती है और चींटियों का रास्ता बदल जाता है।

और पढ़ें -  इतना महंगा ये लाल पौधा, इनडोर-आउटडोर ऐसे लगाएं हेलिकोनिया?

दालचीनी या कपूर का पाउडर छिड़कें: दोनों की तेज खुशबू चींटियों की कॉलोनी को तोड़ देती है। दालचीनी पाउडर या कपूर पाउडर सीधे पौधों के बेस पर हल्के से छिड़क दें। 24 घंटे में चींटियों की गतिविधि 70% कम हो जाती है।

सबसे आसान गार्डनिंग टिप्स: चींटियां ज्यादातर सूखी मिट्टी पसंद करती हैं, जबकि ज्यादा गीलापन फंगस बढ़ाता है। इसलिए हर 2–3 दिन में मिट्टी उलट-पलट कर दें।

PREV

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Articles on

Recommended Stories

घर की किस्मत पलट देंगे ये 6 पौधे, लगाते ही दिखने लगेंगे बदलाव
Balcony Makeover Idea: स्मॉल बालकनी को 5K में बनाएं ग्रीन कैफ, शाम गुजरी शानदार