
Houseplants Fungus Problem: अक्सर गार्डनर को फंगस की समस्या से जूझना पड़ता है। पौधे की मिट्टी में फंगस देखकर ज्यादातर गार्डनर्स घबरा जाते हैं। उन्हें लगता है कि उनका पौधा मर जाएगा। वो कई तरह के उपाय करने लगते हैं। लेकिन फंगस से डरने की जरूरत नहीं है। कई ऐसे फंगस हैं, जो प्लांट के लिए फायदेमंद होते हैं। वो बताते हैं कि आपके प्लांट में वाटरिंग या फिर वातावरण में बदलाव की जरूरत है। सही जानकारी और कुछ आसान उपायों से आप अपने पौधों को स्वस्थ रख सकते हैं।
प्लांट की मिट्टी में फंगस यानी फफूंदी होने की वजह नमी और भीगी मिट्टी होती है। अगर लगातार मिट्टी में नमी हो, तो फंगस लग जाते हैं। घर के पौधों की मिट्टी या हवा में मौजूद फंगस के बहुत छोटे-छोटे कण ठंडी और नमी वाली जगह में जल्दी बढ़ने लगते हैं। खासकर तब, जब कमरे में हवा का सही से आना-जाना नहीं होता।
कभी-कभी मिट्टी में छोटे मशरूम उगते हैं, जिसमें ज्यादातर पीले मशरूम होते हैं। ये भी फंगस श्रेणी में ही आते हैं। ये पौधे के लिए खतरनाक नहीं होते हैं। यह मिट्टी को तोड़ने में मदद करते हैं। इनका पौधे के पास होना प्लांट के लिए अच्छा होता है। अगर आपको गमले में इसका होना अच्छा नहीं लगता है, या घर में बच्चे, जानवर है, तो इसे आप निकाल सकते हैं।
कुछ फंगस जिसमें ग्रे मोल्ड, पाउडरी मिल्ड्यू और रोट ये प्लांट को नुकसान पहुंचाते हैं। यह पत्तियों, तनों या फूलों पर नजर आते हैं। यह नमी और ठंडी हवा में पनपता है। संक्रमित हिस्सों को काटकर अलग करें और प्लांट को धूप वाली जगह पर रखें। प्लांट को बचाने के लिए आप फंजीसाइड स्प्रे भी कर सकते हैं।
और पढ़ें: HousePlants Care Tips: पूरी सर्दी लहलहाते रहेंगे पौधे, LED Grow Light का ऐसे करें यूज
प्लांट में पानी डालने का तरीका बदलें। पहले मिट्टी को सूखने दें और फिर पानी डालें। हमेशा पॉट में ड्रेनेज होल होना चाहिए। पानी सुबह में दें ताकि मिट्टी दिन में सुखे। इसके अलावा प्लांट को धूप में और हवा में रखें।
अगर प्लांट में सूखे पत्तियां लगी है या फिर मिट्टी में गिरी है, तो उसे हटा दें। ये फंगल ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। मिट्टी की सफाई नियमित करें। इसके अलावा घरेलू स्प्रे आजमाएं। बेकिंग सोडा + पानी जैसा हल्का स्प्रे fungal spores को रोकने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: 1 बार लगाएं और 25 साल फल खाएं, गमले में लगाएं ये महंगी चाइनीज फ्रूट
Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.