
Dragon fruit in balcony: क्या आपने कभी सोचा है कि ड्रैगन फ्रूट जैसा एक्सॉटिक फल अपने घर की बालकनी में ही उगाया जा सकता है? नहीं ना, लेकिन यह संभव है। यह कैक्टस फैमिली का प्लांट होता है, इसलिए इसकी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। बस अच्छी धूप, बड़ा गमला मिल जाए तो आप इसे घर में आसानी से लगा सकते हैं। एक बार इसके पेड़ को लगाएं और करीब 25 साल तक फल खाएं। बालकनी गार्डनिंग करने वाले शौकीन इसे अपने गार्डन में जरूर लगा सकते हैं। तो चलिए बताते हैं 100-300 रुपए तक मिलने वाले इस फल को कैसे गमले में लगाना है।
16-20 इंच का गमला, सहारा के लिए स्टिक, अच्छी धूप और मिट्टी खाद। 40% गार्डन सॉयल + 40% रेत + 20% कंपोस्ट। इसे अच्छे ड्रेनेज वाले गमले में भर दें। पौधे के बढ़ने के लिए 3-4 फीट की लकड़ी या पाइप का सहारा दें।
इसके बाद हेल्दी कटिंग लेकर रूट फर्टिलाइजर उसमें लगाकर 4 इंच गहराई पर लगा दें। फिर पानी डालें। लगाने के बाद प्लांट को तुरंत धूप में नहीं रखते हैं। इसे हल्के शेड्स में रख दें। दो से तीन दिन बाद इसे धूप में रख दें।
ज्यादा पानी इसे नहीं पसंद, इसलिए जब मिट्टी सूखी लगे तब पानी डालें। 4-5 घंटे की धूप जरूरी। इस प्लांट को जितना धूल लगता है, उतनी तेजी से बढ़ता है।
रोपने के 30 दिन बाद पहली खाद डालें। हल्की कंपोस्ट या गोबर की खाद 200–300 ग्राम डालें।इसके बाद हर 45–60 दिन पर नियमित खाद डालें। आप वर्मी कंपोस्ट , गोबर खाद डालें। इसके अलावा बोन मील और नमी खली भी डालें।
गर्मी के महीने (अप्रैल–जून) में ड्रैगन फ्रूट सबसे तेज़ बढ़ता है। इस वक्त ऑर्गेनिक खाद और लिक्विड फर्टिलाइजर बहुत अच्छा असर दिखाते हैं।
और पढ़ें: बसंत तक गुलजार रहेगी बालकनी, अभी लगा लें टॉप 10 फ्लावर प्लांट
अगर कटिंग से लगाते हैं, तो 12-18 महीने में फल आने लगते हैं। अगर बीज से लगाते हैं, तो 2-3 साल का वक्त लगता है। एक प्लांट साल में 3-4 फल ही देगा अगर गमले में लगाते हैं तो।
और पढ़ें: HousePlants Care Tips: पूरी सर्दी लहलहाते रहेंगे पौधे, LED Grow Light का ऐसे करें यूज
Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.