दिसंबर से लेकर बसंत तक गेंदा का फूल खिलता रहता है। नर्सरी से आपको 20-30 रुपए में गेंदा का पौधा मिल जाएगा। बालकनी में लाकर तुरंत लगा दें।
अगर आप चाहते हैं कि पूरा गार्डन रंगों से भर जाए, तो पिटूनिया जरूर लगाएं। यह कई रंगों में खिलता है। इसका मौसम भी दिसंबर से अप्रैल तक होता है।
ये खूबसूरत और हल्की खुशबू वाले फूल बालकनी व विंडो बॉक्स के लिए शानदार हैं। इन्हें धूप पसंद है और पानी भी कम चाहिए।
बसंत गुलाब का मौसम है। इस दौरान गुलाब नई शाखाएं बनाता है और खूब सारे फूल देता है। अलग-अलग कलर वेरायटी चुनें और बगीचे में परफेक्ट रोमांटिक टच पाएं।
अलग-अलग रंग में खिलने वाला पैंसी बसंत का सबसे क्यूट प्लांट माना जाता है। यह हल्की ठंड में भी आसानी से खिलता है। दिसंबर से मार्च तक का मौसम इसके खिलने का होता है।
गजानिया (Gazania) सूरज निकलते ही चमकदार फूल खिलाती है। इसके पीले, नारंगी और ड्यूल-टोन फूल किसी भी गार्डन की शोभा बढ़ा देते हैं।
लंबी टहनियों पर खिलने वाले स्नैपड्रैगन (Snapdragon) गार्डन को रॉयल और आकर्षक बना देते हैं। ये कई रंगों में आते हैं और कट फ्लावर के रूप में भी पसंद किए जाते हैं।
कैलेंडुला (Calendula) का पौधा बसंत में खूब बढ़ता है और बड़े पीले-नारंगी फूल देता है। आप दिसंबर में इसे बगिया में लगा लें और मार्च तक फूल से बालकनी को गुलजार होते हुए देखें।
डहेलिया (Dahlia) बड़े और खूबसूरत फूल देता है। इसकी देखभाल करनी आसान है और यह आपके गार्डन को फ्रेश फ्लोरल लुक देता है। दिसंबर का महीना बेस्ट है इसे लगाने का। बसंत तक यह खिलता है।
अगर आपके पास स्पेस कम है तो ड्वार्फ सनफ्लॉवर (Sunflower- Dwarf Variety) लगाएं। बसंत में यह तेजी से बढ़ता है और घर में पॉजिटिव वाइब फैलाता है।