Hindi

बसंत तक गुलजार रहेगी बालकनी, अभी लगा लें टॉप 10 फ्लावर प्लांट

Hindi

गेंदा

दिसंबर से लेकर बसंत तक गेंदा का फूल खिलता रहता है। नर्सरी से आपको 20-30 रुपए में गेंदा का पौधा मिल जाएगा। बालकनी में लाकर तुरंत लगा दें।

Image credits: freepik
Hindi

पिटूनिया

अगर आप चाहते हैं कि पूरा गार्डन रंगों से भर जाए, तो पिटूनिया जरूर लगाएं। यह कई रंगों में खिलता है। इसका मौसम भी दिसंबर से अप्रैल तक होता है।

Image credits: social media
Hindi

जेरेनियम

ये खूबसूरत और हल्की खुशबू वाले फूल बालकनी व विंडो बॉक्स के लिए शानदार हैं। इन्हें धूप पसंद है और पानी भी कम चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

गुलाब

बसंत गुलाब का मौसम है। इस दौरान गुलाब नई शाखाएं बनाता है और खूब सारे फूल देता है। अलग-अलग कलर वेरायटी चुनें और बगीचे में परफेक्ट रोमांटिक टच पाएं।

Image credits: Storyblocks
Hindi

पैंसी

अलग-अलग रंग में खिलने वाला पैंसी बसंत का सबसे क्यूट प्लांट माना जाता है। यह हल्की ठंड में भी आसानी से खिलता है। दिसंबर से मार्च तक का मौसम इसके खिलने का होता है।

Image credits: freepik
Hindi

गजानिया

गजानिया (Gazania) सूरज निकलते ही चमकदार फूल खिलाती है। इसके पीले, नारंगी और ड्यूल-टोन फूल किसी भी गार्डन की शोभा बढ़ा देते हैं।

Image credits: gemini AI
Hindi

स्नैपड्रैगन

लंबी टहनियों पर खिलने वाले स्नैपड्रैगन (Snapdragon) गार्डन को रॉयल और आकर्षक बना देते हैं। ये कई रंगों में आते हैं और कट फ्लावर के रूप में भी पसंद किए जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कैलेंडुला

कैलेंडुला (Calendula) का पौधा बसंत में खूब बढ़ता है और बड़े पीले-नारंगी फूल देता है। आप दिसंबर में इसे बगिया में लगा लें और मार्च तक फूल से बालकनी को गुलजार होते हुए देखें।

Image credits: gemini AI
Hindi

डहेलिया

डहेलिया (Dahlia) बड़े और खूबसूरत फूल देता है। इसकी देखभाल करनी आसान है और यह आपके गार्डन को फ्रेश फ्लोरल लुक देता है। दिसंबर का महीना बेस्ट है इसे लगाने का। बसंत तक यह खिलता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

सूरजमुखी

अगर आपके पास स्पेस कम है तो ड्वार्फ सनफ्लॉवर (Sunflower- Dwarf Variety) लगाएं। बसंत में यह तेजी से बढ़ता है और घर में पॉजिटिव वाइब फैलाता है।

Image credits: Arun Kadakkal

Tulsi Plant: तुलसी के पौधे से जुड़े 6 सीक्रेट, हमेशा दिखेगी हरी-भरी

घर का तापमान कम करने वाले 7 पौधे, लगाएं और बढ़ाएं खूबसूरती

इनडोर प्लांट से होम डेकोर, 6 यूनिक आइडिया करेंगे कमाल

1% भी धूप की जरूरत नहीं ! छांव में उगाएं ये 5 सब्जियां