Hindi

1% भी धूप की जरूरत नहीं ! छांव में उगाएं ये 5 सब्जियां

Hindi

छांव में उगने वाली सब्जियां कौन सी हैं?

लोगों को लगता है कोई भी सब्जी उगाने के लिए धूप की जरूरत होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। घर में रोशनी कम आती है तो आप छांव में लगने वाली इन सब्जियों की खेती बिना परेशानी के कर सकते हैं।

Image credits: storyblocks
Hindi

गाजर

गाजर का पौधा बिना धूप के भी अच्छे से बढ़ता है। आप किसी भी गमले में इसे लगाएं और छांव वाली जगह रख दें। इसे लगाने के लिए 15--20 इंच गमला लें। गाजर उगाने का सही समय अगस्त से नवंबर है।

Image credits: storyblocks
Hindi

पुदीना

पुदीना साल के 12 महीनों उगाया जा सकता है। हालांकि ये अच्छे फरवरी-मार्च में खिलता है। आप इसे कंटेनर में मिट्टी या सीधे पानी में उगाएं। इसे भी धूप की जरूरत नहीं पड़ती है।

Image credits: storyblocks
Hindi

शहजन

मेड़ या क्यारी में शहजन बिना धूप के उगाया जा सकता है। इसे लगाने के लिए गहरे का यूज करें। ये पौधा 30 दिन में फल देने लगता है। आप इसे अप्रैल-जुलाई के बीच उगाएं तो ज्यादा बेहतर है।

Image credits: storyblocks
Hindi

चुकंदर

सर्दियों के मौसम में छांव  में अच्छे से उगने वाला पौधा चुकंदर है। ये नवंबर से फरवरी तक ज्यादा खिलता है। आप इसके 6-8 इंच गमले में क्यारी बनाकर लगाएं, जिससे फल अच्छा आता है।

Image credits: storyblocks
Hindi

अदरक

छांव में अदरक आसानी से लगाई जा सकती है। इसे उगाने के लिए 15 अप्रैल से जून का महीना सबसे अच्छा माना जाता है। साथ ही इसे धूप की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।

Image credits: storyblocks
Hindi

सब्जी उगाने के लिए कौन सी खाद लें ?

किचन गार्डन में पौधे लगाने की सोच रहे हैं लेकिन फर्टिलाइजर समझ नहीं आ रही है तो गोबर का यूज करें। अगर ये नहीं तो वर्मी कंपोस्ट भी यूज कर सकते हैं। 

Image credits: storyblocks

सर्दियों में घर पर आसानी से उगने वाली 7 सब्जियां कौन सी है?

टहनी-टहनी पर आएंगे फूल ! गुलाब के पौधे में डालें ये सफेद चीज

घर की किस्मत पलट देंगे ये 6 पौधे, लगाते ही दिखने लगेंगे बदलाव

सर्दियों में भी नहीं सूखेंगे ये 8 इंडोर पौधे, हरियाली से सजेगी घर-आंगन