Hindi

सर्दियों में भी नहीं सूखेंगे ये 8 इंडोर पौधे, हरियाली से सजेगी घर-आंगन

Hindi

अरेका पाम (Areca Palm)

कम रोशनी में भी पौधा ग्रीन रहता है और कमरे की हवा को नम व ताजा करता है। घर के किसी भी कोने पर इसे रखें ये घर की सुंदरता को बढ़ाता है।

Image credits: gemini
Hindi

रबर प्लांट (Rubber Plant)

मोटी और चमकदार पत्तियां ठंड में भी नहीं मुरझातीं। इसे आप सर्दियों में घर के किसी भी कोने में रखें, ये जल्ती नहीं सुखता।

Image credits: gemini
Hindi

स्पाइडर प्लांट

टेम्परेचर ड्रॉप सह लेता है और छोटे-छोटे बेबी शूट्स भी देता है। बर्फबारी की ठंड भी आसानी से झेल लेता है और सूखता नहीं है।

Image credits: gemini
Hindi

मनी प्लांट

ठंड का असर कम पड़ता है, तेजी से बढ़ता है और घर की हवा साफ करता है। अगर पहले से लगा है पौधा तो वह अच्छे से बढ़ता है, लेकिन नया पौधा आसानी से नहीं लगता।

Image credits: gemini
Hindi

पीस लिली (Peace Lily)

सर्दियों में भी सफेद फूल खिलता है, कम रोशनी और ठंड हवाओं में भी पनपता है।

Image credits: gemini
Hindi

ZZ प्लांट

अंधेरी जगहों में भी बढ़ता है, ठंड में भी इसकी पत्तियां ताजा रहती हैं।

Image credits: gemini
Hindi

स्नेक प्लांट (Sansevieria)

स्नेक प्लांट कम पानी और कम धूप में भी आसानी से बढ़ने वाला सबसे स्ट्रॉन्ग पौधा है, साथ ही घर में ऑक्सीजेन लेवल को मेंटन रखता है।

Image credits: gemini
Hindi

जेड प्लांट (Jade Plant)

कम पानी में पनपने वाला सक्सुलेंट, सर्दियों के लिए सबसे बेस्ट मिनी प्लांट है। धीरे-धीरे बढ़ता है और घर की खूबसूरती को ठंड में भी बढ़ाती है।

Image credits: gemini

बालकनी नहीं खिड़की की थोड़ी धूप में ही सज जाएंगे 200 रु वाले ये 6 पौधे

सर्दियों में कौन से 5 पौधे न लगाएं?

7-8 रंगों में खिलेगी सेवंती के फूल, माली से जानें देखभाल के 5 टिप्स

Summer Vegetables: गर्मियों में कौन से 5 सब्जी के पौधे लगाना सही है?