Hindi

सर्दियों में कौन से 5 पौधे न लगाएं?

Hindi

स्नेक प्लांट की नई कटिंग

स्नेक प्लांट मजबूत है, लेकिन सर्दियों में नई कटिंग मिट्टी में रूट नहीं बनाती। इससे पौधा सड़ सकता है। इसे लगाने के लिए बरसात का मौसम सबसे सही होता है।

Image credits: gemini
Hindi

पाम प्लांट

सर्दियों में पाम की जड़ें ठंडी मिट्टी में एक्टिव नहीं रहतीं। नई पौध रोपने पर यह जल्द पीला होकर मर सकता है।

Image credits: gemini
Hindi

गुड़हल

गुड़हल गर्मी-पसंद पौधा है। सर्दियों में नई रोपाई करने से कोंपलें जम जाती हैं और ग्रोथ रुक जाती है। बरसात और गर्मी का मौसम इसे लगाने के लिए सही मौसम है।

Image credits: gemini
Hindi

मनी प्लांट कटिंग

नया मनी प्लांट ठंड में रूट नहीं लेता। कम सनलाइट और कोल्ड ड्राफ्ट से कटिंग सूख जाती है। इसके अलावा सर्दियों में मनी प्लांट की ग्रोथ धीरे हो जाती है।

Image credits: gemini
Hindi

तुलसी

तुलसी ठंड में जल्दी काली पड़ने लगती है और इसकी जड़ें सर्द हवाओं में सड़ जाती हैं। इसे विंटर में लगाना या री- पॉट करना ठीक नहीं है।

Image credits: gemini

7-8 रंगों में खिलेगी सेवंती के फूल, माली से जानें देखभाल के 5 टिप्स

Summer Vegetables: गर्मियों में कौन से 5 सब्जी के पौधे लगाना सही है?

पौधे से लगातार निकलेगी मिर्च, ब्राउन शुगर + विनेगर से बनाएं जादुई घोल

Winter Fruit Plant: भर भर के सर्दियों में आएंगे फल, घर में लगाएं ये 6 पेड़ पौधे