स्नेक प्लांट मजबूत है, लेकिन सर्दियों में नई कटिंग मिट्टी में रूट नहीं बनाती। इससे पौधा सड़ सकता है। इसे लगाने के लिए बरसात का मौसम सबसे सही होता है।
Image credits: gemini
Hindi
पाम प्लांट
सर्दियों में पाम की जड़ें ठंडी मिट्टी में एक्टिव नहीं रहतीं। नई पौध रोपने पर यह जल्द पीला होकर मर सकता है।
Image credits: gemini
Hindi
गुड़हल
गुड़हल गर्मी-पसंद पौधा है। सर्दियों में नई रोपाई करने से कोंपलें जम जाती हैं और ग्रोथ रुक जाती है। बरसात और गर्मी का मौसम इसे लगाने के लिए सही मौसम है।
Image credits: gemini
Hindi
मनी प्लांट कटिंग
नया मनी प्लांट ठंड में रूट नहीं लेता। कम सनलाइट और कोल्ड ड्राफ्ट से कटिंग सूख जाती है। इसके अलावा सर्दियों में मनी प्लांट की ग्रोथ धीरे हो जाती है।
Image credits: gemini
Hindi
तुलसी
तुलसी ठंड में जल्दी काली पड़ने लगती है और इसकी जड़ें सर्द हवाओं में सड़ जाती हैं। इसे विंटर में लगाना या री- पॉट करना ठीक नहीं है।