Hindi

7-8 रंगों में खिलेगी सेवंती के फूल, माली से जानें देखभाल के 5 टिप्स

Hindi

5-6 घंटे की धूप जरूरी

सेवंती ठंडी हवा में खूब बढ़ती है, लेकिन सही रंग और बड़े फूलों के लिए रोज 5-6 घंटे की धूप बेहद जरूरी है।

Image credits: Gemini
Hindi

मिट्टी हल्की और हवादार रखें

सेवंती की मिट्टी 40% गार्डन सॉयल + 30% कोकोपीट + 30% गोबर खाद से बनाएं। इससे जड़ें फैलती हैं और ज्यादा फूल खिलते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

हर 12–15 दिन में खाद दें

लिक्विड खाद जैसे गोबर घोल, मछली अमीनो (fish amino) या चाय पत्ती घोल दें। इससे फूलों और कलियां दोगुनी तेजी से खिलती हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

कलियों को पिंचिंग करें

जब पौधा 5-6 इंच हो जाए, तो ऊपर की 1-1.5 इंच नई कलियां तोड़ दें। इससे साइड ब्रांचिंग बढ़ती है और एक ही पौधे पर दर्जनों फूल आते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

कीड़े दिखें तो तुरंत स्प्रे करें

एफिड्स/माइट्स जैसे कीड़े सेवंती में आम हैं। नीम तेल का 5ml/1L पानी में स्प्रे सप्ताह में एक बार करें, फूल ताजा और पत्ते हरे रहेंगे। इसके अलावा पानी कम दें, लेकिन नियमित दें।

Image credits: Gemini

Summer Vegetables: गर्मियों में कौन से 5 सब्जी के पौधे लगाना सही है?

पौधे से लगातार निकलेगी मिर्च, ब्राउन शुगर + विनेगर से बनाएं जादुई घोल

Winter Fruit Plant: भर भर के सर्दियों में आएंगे फल, घर में लगाएं ये 6 पेड़ पौधे

बिना झंझट के गार्डन करें गुलजार! लगाएं कभी कीड़े-फंगस न लगने वाले 6 प्लांट