7-8 रंगों में खिलेगी सेवंती के फूल, माली से जानें देखभाल के 5 टिप्स
Gardening Dec 05 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
5-6 घंटे की धूप जरूरी
सेवंती ठंडी हवा में खूब बढ़ती है, लेकिन सही रंग और बड़े फूलों के लिए रोज 5-6 घंटे की धूप बेहद जरूरी है।
Image credits: Gemini
Hindi
मिट्टी हल्की और हवादार रखें
सेवंती की मिट्टी 40% गार्डन सॉयल + 30% कोकोपीट + 30% गोबर खाद से बनाएं। इससे जड़ें फैलती हैं और ज्यादा फूल खिलते हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
हर 12–15 दिन में खाद दें
लिक्विड खाद जैसे गोबर घोल, मछली अमीनो (fish amino) या चाय पत्ती घोल दें। इससे फूलों और कलियां दोगुनी तेजी से खिलती हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
कलियों को पिंचिंग करें
जब पौधा 5-6 इंच हो जाए, तो ऊपर की 1-1.5 इंच नई कलियां तोड़ दें। इससे साइड ब्रांचिंग बढ़ती है और एक ही पौधे पर दर्जनों फूल आते हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
कीड़े दिखें तो तुरंत स्प्रे करें
एफिड्स/माइट्स जैसे कीड़े सेवंती में आम हैं। नीम तेल का 5ml/1L पानी में स्प्रे सप्ताह में एक बार करें, फूल ताजा और पत्ते हरे रहेंगे। इसके अलावा पानी कम दें, लेकिन नियमित दें।