Hindi

बिना झंझट गार्डन करें गुलजार! रोपे कभी कीड़े-फंगस न लगने वाले 6 प्लांट

Hindi

एगलोनिमा (Aglaonema)

यह एक लोकप्रिय इंडोर प्लांट है, जिसमें कीड़े लगभग नहीं लगते। अगर मिट्टी में हल्का फंगस भी हो जाए, तो भी यह नहीं गलता। गर्मी के मौसम में यह प्लांट तेजी से बढ़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

मधुमालती (Madhumalti)

यह एक आउटडोर बेलनुमा पौधा है जिसमें गुच्छों में खूबसूरत फूल खिलते हैं। यह बहुत मजबूत पौधा है और इसमें कभी कीड़े या फंगस नहीं लगते।

Image credits: Gemini AI
Hindi

राखी देव / पैशन फ्लावर (Passion Flower)

यह खूबसूरत आउटडोर प्लांट है जिसमें राखी जैसे बड़े-बड़े फूल खिलते हैं। इसे 12 इंच के गमले में लगाना चाहिए और मिट्टी में थोड़ी नमी जरूरी होती है। इसमें भी कीड़े या फंगस नहीं लगते।

Image credits: Gemini AI
Hindi

मधुकामीनी (Madhukamini)

मधुकामीनी रात में हल्की, मीठी खुशबू देती है। इसकी पत्तियां चमकीली होती हैं और यह बहुत तेजी से घना होता है। यह एक एवरग्रीन प्लांट है और इसमें कभी कीड़े या फंगस नहीं लगते।

Image credits: pinterest
Hindi

युका (Yucca Plant)

युका एक स्ट्रॉन्ग आउटडोर प्लांट है, जिसे किसी भी प्रकार की धूप में रखा जा सकता है। यह पाम की तरह दिखता है और इसमें भी कीड़े या फंगस नहीं लगते।

Image credits: Gemini AI
Hindi

गिलोई (Giloy)

गिलोई एक आयुर्वेदिक, गर्मी पसंद करने वाला पौधा है। इसमें भी कीड़े नहीं लगते। ठंड में इसकी पत्तियां पीली पड़ सकती हैं, लेकिन गर्मी आते ही फिर से हरी हो जाती हैं।

Image credits: pexels

एलोवेरा के पौधे को सड़ने से कैसे बचाएं?

तुलसी का मरता प्लांट होगा हरा-भरा, सर्दियों में करें 5 देसी इलाज

प्लांट्स में नहीं लगेंगे छोटे छोटे कीड़े, बस इन सिंपल टिप्स का करें इस्तेमाल

घर की हवा को बनाएं 10 गुना साफ, लगाएं ये 9 ऑक्सी क्लीन प्लांट्स