Hindi

एलोवेरा के पौधे को सड़ने से कैसे बचाएं?

Hindi

पानी बहुत कम दें

एलोवेरा एक सक्सुलेंट है, इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। हर 10-15 दिन में सिर्फ एक बार पानी दें। मिट्टी पूरी तरह सूख जाए तभी पानी डालें, वरना जड़ें सड़ने लगती हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी यूज करें

एलोवेरा की मिट्टी हमेशा हल्की, रेतीली और ड्रेनेज वाली हो। 

बेस्ट मिक्स:

  • 40% गार्डन सॉयल
  • 30% नदी की रेत
  • 30% पर्लाइट/कोकोपीट 

    इससे पानी मिट्टी में ठहरता नहीं और जड़ें हेल्दी रहती हैं।
Image credits: Gemini
Hindi

गमले के नीचे बड़े ड्रेनेज होल हों

एलोवेरा के पॉट में कम-से-कम 3-4 छेद जरूर हों। यदि पानी नीचे से निकल नहीं पाता, तो पौधा सड़ जाएगा।

Image credits: Gemini
Hindi

तेज धूप से बचाएं

एलोवेरा को धूप पसंद है लेकिन बहुत तेज दोपहर की धूप पत्तों को जलाती है। 
बेस्ट लोकेशन:

पूर्व दिशा की धूप

ब्राइट इंडायरेक्ट लाइट कम रोशनी में पौधा नरम होकर सड़ने लगता है।

Image credits: Gemini
Hindi

पानी में दालचीनी पाउडर/नीम का पानी मिलाएं

ये दोनों नेचुरल फंगीसाइड की तरह काम करते हैं।

महीने में 1 बार नीम पानी

2 महीने में 1 बार दालचीनी पाउडर छिड़कें इससे फंगस और रूट रॉट जल्दी नहीं होता।

Image credits: Gemini

तुलसी का मरता प्लांट होगा हरा-भरा, सर्दियों में करें 5 देसी इलाज

प्लांट्स में नहीं लगेंगे छोटे छोटे कीड़े, बस इन सिंपल टिप्स का करें इस्तेमाल

घर की हवा को बनाएं 10 गुना साफ, लगाएं ये 9 ऑक्सी क्लीन प्लांट्स

मनी प्लांट बढ़ेगा रॉकेट की स्पीड से! बस अपनाएं ये 6 आसान ट्रिक्स