Hindi

घर की हवा को बनाएं 10 गुना साफ, लगाएं ये 10 ऑक्सी क्लीन प्लांट्स

Hindi

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट घर के हर कॉर्नर में फिट बैठता है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मलडिहाइड जैसे टॉक्सिन्स को अवशोषित करके हवा को साफ रखता है। इसे ज्यादा धूप की भी जरूरत नहीं होती।

Image credits: freepik
Hindi

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट की खासियत है कि यह रात में भी ऑक्सीजन रिलीज करता है। इसलिए इसे बेडरूम में रखना सबसे फायदेमंद माना जाता है। यह एलर्जी कम करने में भी मदद करता है।

Image credits: pexels
Hindi

मनी प्लांट

मनी प्लांट घर में पॉल्यूशन कम करने के लिए जाना जाता है। यह फॉर्मलडिहाइड और बेंजीन जैसे हानिकारक तत्वों को सोखकर हवा को शुद्ध बनाता है।

Image credits: gemini
Hindi

पीस लिली

पीस लिली एक खूबसूरत फूल वाला पौधा है, जो घर के टॉक्सिन्स को कम करता है। यह घर की नमी बैलेंस रखने में भी मदद करता है, इसलिए यह एसी कमरों के लिए बेहतरीन है।

Image credits: pinterest
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा सिर्फ स्किन और हेल्थ के लिए लाभकारी नहीं है, बल्कि यह घर की हवा से केमिकल्स को भी हटाता है। इसे बालकनी या खिड़की के पास रखना अच्छा रहता है।

Image credits: social media
Hindi

एरिका पाम

एरिका पाम घर की ड्राई हवा को मॉइश्चराइज करता है। यह धूल और टॉक्सिन्स को फिल्टर करने में भी मददगार है। लिविंग रूम के लिए एक परफेक्ट प्लांट।

Image credits: pexels
Hindi

रबड़ प्लांट

अगर आपके घर में धूल या स्मोक ज्यादा आता है, तो रबड़ प्लांट जरूर लगाएं। यह हवा में फ्लोट होने वाले हानिकारक कणों को कम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

बोस्टन फर्न

बोस्टन फर्न घर के अंदर की नमी को नियंत्रित करते हुए टॉक्सिन्स को खत्म करता है। यह घर की सजावट के लिए भी बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

इंग्लिश आइवी

इंग्लिश आइवी हवा में मौजूद डस्ट पार्टिकल्स और फंगस को खत्म करने में मदद करता है। यह खास तौर पर उन घरों के लिए अच्छा है जहां एलर्जी की समस्या रहती है।

Image credits: Getty

मनी प्लांट बढ़ेगा रॉकेट की स्पीड से! बस अपनाएं ये 6 आसान ट्रिक्स

Air Purifier Plants: AQI का असर होगा कम, घर में लगाएं सस्ते 4 प्लांट