Hindi

तुलसी का मरता प्लांट होगा हरा-भरा, सर्दियों में करें 5 देसी इलाज

Hindi

तुलसी केयर के घरेलू उपाय

सर्दियों में तुलसी का पौधा तेजी से कमजोर पड़ जाता है। लेकिन अगर आप तुलसी को देसी इलाज दें, तो सबसे मरा हुआ पौधा भी फिर से जिंदा हो जाएगा। जानें घरेलू उपाय।

Image credits: google
Hindi

हल्दी और सेंधा नमक का लेप

तुलसी का तना काला पड़ रहा है, तो यह फंगल इन्फेक्शन का संकेत है। ऐसे में 1 चुटकी हल्दी, 1 चुटकी सेंधा नमक और पानी से पेस्ट बनाकर केवल काले या सॉफ्ट हिस्से पर हल्के हाथ से लगाएं।

Image credits: Social media
Hindi

तुलसी की मिट्टी में सूखी राख

गांव में यह तरीका दशकों से इस्तेमाल होता है। क्योंकि राख मिट्टी की नमी को कंट्रोल करती है और फंगस को बढ़ने नहीं देती। आधा कप साफ लकड़ी की राख मिट्टी की ऊपरी परत में मिक्स करें।

Image credits: Social media
Hindi

रात में तुलसी को Coconut Shell Cover

यह तरीका कम लोगों को पता है। रात में ठंड बहुत है, तो नारियल का कटोरा (coconut shell) या mitti ka pot उल्टा रख दें। यह माइक्रो-ग्रीनहाउस बनाता है और पौधा ठंड से बच जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

गुड़-अदरक का माइक्रो-टॉनिक

देसी बूस्टर में 1 गिलास पानी, 1/4 चम्मच गुड़, 1 छोटा टुकड़ा अदरक 5 मिनट उबालें। ठंडा करें और हफ्ते में एक बार पौधे के किनारों में डालें। यह मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाता है।

Image credits: social media
Hindi

सूखे पत्तों को न तोड़ें

ज्यादातर लोग सूखे पत्ते फेंक देते हैं। लेकिन सर्दियों में इन्हें mulch (कवर) की तरह इस्तेमाल करें। यह मिट्टी को गर्म रखता है और जड़ों को ठंड से बचाता है।

Image credits: facebook

प्लांट्स में नहीं लगेंगे छोटे छोटे कीड़े, बस इन सिंपल टिप्स का करें इस्तेमाल

घर की हवा को बनाएं 10 गुना साफ, लगाएं ये 9 ऑक्सी क्लीन प्लांट्स

मनी प्लांट बढ़ेगा रॉकेट की स्पीड से! बस अपनाएं ये 6 आसान ट्रिक्स

Air Purifier Plants: AQI का असर होगा कम, घर में लगाएं सस्ते 4 प्लांट