प्लांट्स में नहीं लगेंगे छोटे छोटे कीड़े, इन टिप्स का करें इस्तेमाल
Gardening Dec 01 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:GEMINI AI
Hindi
नीम के स्प्रे से हटाएं कीड़े
नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर घोल ठंडा होने दें। फिर इस पानी को रोजाना प्लांट में स्प्रे करें या मिट्टी में डालें। इससे पौधों में कीड़े नहीं लगेंगे।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
स्वस्थ पौधों को ऐसे बचाएं कीड़ों से
अगर पौधों की पत्तियों में कीड़े गिर गए हैं या फिर सूखे पत्ते गिर जाएं, तो उन्हें साफ करें और कीड़े वाले पौधों को स्वस्थ पौधों से अलग रखें।
Image credits: Getty
Hindi
दालचीनी पाउडर से हटाएं प्लांट इंसेक्ट
आप दालचीनी के पाउडर का छिड़काव पौधे में कर सकते हैं या फिर पानी में दालचीनी पाउडर मिलाकर घोल का छिड़काव करें। ऐसा करने से भी पौधों में कीड़े नहीं लगेंगे।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
बेकिंग सोडा से प्लांट रहेंगे सुरक्षित
आप फफूंदी और कुछ कीटों से पौधों को बचाने के लिए बेकिंग सोड़ा के घोल का इस्तेमाल करें। इससे भी पौधों में कीड़े नहीं लगेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
धूप में छिड़काव से बचे
आपको पौधों में घोल का छिड़काव धूप में नहीं करना चाहिए। आप शाम के समय नीम के पानी से लेकर बेकिंग सोड़ा का छिड़काव कर सकते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
दोबारा प्रक्रिया दोहराएं
हो सकता है कि स्प्रे करने के बाद भी पौधों से कीड़े न हटे तो आप 4 से 5 दिन बाद प्रक्रिया दोहरा सकते हैं।